आजकल हर लड़की को इस बात को जानती हैं कि शैम्पू के बाद कंडीशनर करना काफी जरुरी होता है। लेकिन बालों में कंडीशनर करने का सही तरीका जानना भी बेहद जरूरी है क्योंकि अगर बालों में सही तरीके से कंडीशनर नहीं किया गया तो बालों में चमक और बाउंस नहीं आता। वहीं अगर आप सही तरीके से शैम्पू करती हैं तो इससे आपके बालों पर हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता।
Image Source: https://www.wikihow.com/
अगर आप भी नीचे दिए गए तरीकों से अपने बालों को कंडीशनर नहीं करते हैं तो आपके बालों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कंडीशनिंग करने के दस सही तरीकों के बारे में।
सही ढंग से कंडीशनर करने के दस तरीके
सबसे पहले तो यह जान लें कि जिस कंडीशनर का इस्तेमाल आप कर रहे हैं वह आपके बालों के लिए सही है भी या नहीं। वही कंडीशनर चुने जो आपके बालों के लिए सही हो। अगर आपके बाल रूखे हैं तो इसके लिए आपको क्रिमी कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आपने अपने बालों को कुछ समय पहले ही कलर करवाया हैं तो इसके लिए आपको ऐसा कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिससे बालों के रंग पर कोई प्रभाव ना पड़े।
Image Source: https://i0.wp.com/
कंडीशनर का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रहे कि आपके बालों में से शैम्पू अच्छे से धूल जाए। जब शैम्पू अच्छे से धूल जाए तब ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
बालों की लंबाई के हिसाब से ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें, इसका मतलब कि जितना आपके बालों में कंडीशनर लगे, उतना ही लगाएं।
Image Source: https://angelzmessages.com/
कंडीशनर लगाने की शुरुआत नीचे से ऊपर की तरफ करें क्योंकि बालों के नीचे का भाग अधिक रूखे और बेजान होते हैं। बालों में कंडीशनर बीच से शुरू कर आखिर में लगाएं, इससे बालों का बेजान होना कम होगा।
कंडीशनर बालों में लगाने से पहले अपनी हथेली में लेकर अच्छे से मसाज कर अपने बालों में लगाएं। कंडीशनर को कभी भी बालों की जड़ों में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि कंडीशनर का काम बालों की जड़ों को मजबूत करना नहीं होता, इसका काम होता हैं बालों में चमक और बाउंस लाना।
Image Source: https://www.darquetan.com/
कंडीशनर को बालों में पांच मिनट तक ही रखना चाहिए। बालों में पांच मिनट से अधिक कंडीशनर को रखने से बालों की जड़े ऑयली हो जाती हैं जोकि हमारे बालों को जल्दी गंदा बना देती हैं।
कंडीशनर लगाने के बाद बालों को अच्छे से पानी से धो लें। बालों को तब तक धोना चाहिए जब तक बालों में लगा हुआ कंडीशनर अच्छे से निकल ना जाए।
Image Source: https://i.ytimg.com/
बालों को ठंडे पानी से धोए।
बालों को सुखाने के लिए ड्राइयर का इस्तेमाल ना करें, बालों को खुली हवा में ही सूखने दें या फिर बालों को तौलिया के बजाय किसी पुराने टी शर्ट से लपेट लें, ऐसा करने से बाल जल्दी सूख जाएंगे।
Image Source: https://images.skymetweather.com/
जब आपके बाल अच्छे से सुख जाए तो लिव इन कंडीशनर या फिर सीरम का इस्तेमाल करें। इससे बालों में चमक और नमी बनी रहेगी। एक आखिरी बात जो बालों को कंडीशनर करते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए, वह यह कि कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद बालों को अच्छे से धो लें।