पति के साथ झगड़े से बचना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

-

व्यवहारिक जीवन में पति-पत्नी के बीच नोंकझोक होती ही रहती हैं। कभी पैसों को लेकर, कभी बच्चों की देखभाल को लेकर, तो कभी समय के कारण हमारे रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। इसके अलावा कभी-कभार हमारे दृष्टिकोण या रिश्तेदारों को लेकर भी झगड़ें होने लग जाते हैं। इन सभी बातों के कारण हमारा व्यवहारिक जीवन कठिनाई से गुजरता हैं। लेकिन अब आपको एक सरल और शांत जीवन पाने के लिए चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में जिनको अपनाकर आप अपने पति के साथ होने वाले झगड़ों से दूर रह सकती हैं।

यह भी पढ़ें – इन कारणों से पति-पत्नी के रिश्तों में आती है दरार

1. जब पति के पास समय की कमी हो (When your husband doesn’t give you enough time)-

When-your-husband-doesnt-give-you-enough-timeimage source:

महिलाएं भावुक होती हैं और उन्हें लाड़-प्यार पाने की आदत होती हैं, लेकिन पति भी अपनी पत्नी से यहीं उम्मीद करते हैं। हर बार पति आपको भरपूर समय दे ये संभव नहीं हो पाता हैं। ऐसी स्थिति में आप खुद को ज्यादा समय दें और अकेले भी खुश रहें। इस तरह आपके आसपास का वातावरण भी खुशनुमा बन जाएगा।

2. जब दृष्टिकोण में हो टकराव (When there is clash between viewpoints)-

When-there-is-clash-between-viewpointsimage source:

शादी की शुरुआत में पति-पत्नी के साथ ऐसी स्थिति होना कोई नई बात नहीं हैं। ध्यान दें कि अपना दृष्टिकोण दूसरों पर नहीं थोपना चाहिए। ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जो आपके साथी को चोट पहुंचाती हो और झगड़ा होता देख आपको कोई दूसरी रोचक बातें करके माहौल को सामान्य एवं खुशनुमा बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – पत्नी की नजरों में बनना हो अच्छा पति तो अपना लें ये टिप्स

3. रिश्तेदारों और मित्रों से प्रभावित होना (Influence by relative and friends)-

Influence-by-relative-and-friendsimage source:

आपके रिश्तेदार और मित्र कई प्रकार के होते हैं। आपका विचार आपके साथी के प्रति उनके मन में एक छवि बनता हैं। फिर यहीं रिश्तेदार और मित्र आपको सलाह देना शुरू कर देते हैं कि आपकी शादी कैसे बचाई जाए। चूंकि दुनिया एक आईना हैं और दुनिया के सामने आप जैसा चित्र प्रस्तुत करती हैं, वहीं चित्र प्रतिबिंब के रूप में सभी लोग देखते हैं। ऐसी स्थिति में अच्छा यह हैं कि आप अपने जीनवसाथी को यह दोहराते रहें कि मैं आपको प्यार करती हूं। इससे वह आपके साथ जुड़ाव भी महसूस करेंगे और आपका धन्यवाद भी करेंगे।

4. उनकी योजनाओं में दिलचस्पी ना होना (He plans for it first but you are not interested)-

He-plans-for-it-first-but-you-are-not-interestedimage source:

कभी-कभी पति-पत्नी के बीच में ऐसी स्थिति बन जाती हैं कि दोनों के विचार मेल नहीं खाते हैं। पति कार खरीदने का प्लान बना रहा होता हैं, तो पत्नी घर खरीदना चाहती हैं। पति लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर रहा होता हैं, तो ये पत्नी को पसंद नहीं होता। ऐसी स्थिति में महिलाओं को आराम करना चाहिए और अपने मन को शांत रखना चाहिए। साथ ही इस तरह की स्थिति को धैर्य से संभालने की कोशिश करनी चाहिए। झगड़े से बचने के लिए आपको अपने पार्टनर को उचित सुझाव देने चाहिए।

यह भी पढ़ें – पति-पत्नी की इन खट्टी मीठी नोकझोंक में छूपा है बेपनाह प्यार

5. मैं स्वतंत्र हूं मुझे आपके पैसे की जरूरत नहीं हैं (I’m independent and don’t need your money)-

Im-independent-and-dont-need-your-moneyimage source:

ऐसी स्थिति खासकर कामकाजी महिलाएं के साथ होती हैं। बार-बार के झगड़े के बाद जब स्थिति बिल्कुल खराब हो जाती हैं, तो बात यहां तक पहुंच जाती हैं। किसी दिए गए खराब उपहार को आप लोगों को बार-बार दिखाती हैं, तो यह दूसरों की भावना को आहात करता हैं। इस स्थिति में आप शांत रहें और जीवन का हर पल खुशी पूर्वक जीने की कोशिश करें। अपने पार्टनर के साथ आपसी प्यार और सहयोग को बनाएं रखें।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments