सभी महिलाएँ अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए मार्किट में मिलने वाले कई ऑयल्स एवं हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं ऑयल में से एक हैं एसेंशियल ऑयल। जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ – साथ हमारे कई घरेलू कामों में भी प्रयोग किया जा सकता हैं। वैसे तो लैवेंडर ऑयल, ट्री – ट्री ऑयल ऐसे कई एसेंशियल ऑयल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए करते हैं तो आइए जानते हैं इसके अलग – अलग इस्तेमाल के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सफेद बालों की परेशानी कुछ यूं करें दूर
1. बर्तनों को साफ करने के लिए (To clean the utensils) –
किचन में खाना बनाते समय कई बार बर्तन जल जाते हैं और ये दाग जाने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रही हैं तो आज हम आपकी इस समस्या का हल निकालने के लिए एसेंशियल ऑयल लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इन दाग को हटा सकती हैं। आपको बता दें कि ये बर्तनों के दागों को हटाने में मदद करता हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में लेमन ऑयल मिलाएं और इन्हें साफ करें। आप मिनटों में इनकी चमक देख सकती हैं।
Image Source:
2. फर्नीचर क्लीन करने के लिए (To clean furniture) –
इनकी मदद से आप अपने फर्नीचर को अच्छी तरह से साफ कर नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप आधा कप पानी में दो छोटे चम्मच विनेगर और दस बूँद लेमन ऑयल मिलाएं और मिक्चर तैयार करें। फिर इसे स्प्रे बॉटल में डालकर सफाई के लिए इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – हॉट ऑयल मसाज से पाएं खूबसूरत व मजबूत बाल
3. फ्रिज़ की सफाई के लिए (Cleaning the fridge) –
फ्रिज़ को न साफ करने कारण उनमे से बदबू आने लगती हैं ऐसे में आप एक चौथाई कटोरी पानी में 7 – 8 बूँद एसेंशियल ऑयल मिलाकर फ्रीज़ साफ करें। अगर आपके पास इतना समय नहीं हैं कि आप इसकी सफाई कर सके तो आप बस इसकी मिक्चर को फ्रीज़ में रख दें। इससे कुछ वक्त बाद बदबू खत्म हो जाएगी।
Image Source:
4. कारपेट क्लीनिंग के लिए (For carpet cleaning) –
इसका इस्तेमाल आप कारपेट क्लीन करने के लिए भी कर सकती हैं। इसके लिए आप इसकी करीब 7 – 8 बूँद बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर कारपेट पर छिड़क दें। इसे 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ करें। इससे आपका कारपेट बहतरीन तरीके से साफ हो जाएगा और किसी तरह की बदबू भी दूर हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से मिलते हैं कमाल के फायदे