मसूर की दाल का उपयोग हम सभी खाने के रूप में ही करते हैं, पर असल में यह हमारे चेहरे की हर समस्या का समाधान करने की क्षमता अपने में लिए हुए हैं। असल में सभी प्रकार की दालों में प्रचुर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी होते हैं, लेकिन इस तथ्य को बहुत कम लोग जानते हैं कि दाल के ये पौष्टिक तत्व हमारी त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी होते हैं। खासकर मसूर की दाल से आपकी स्किन की सभी समस्याओं में बड़ा लाभ होता है। मसूर की दाल में कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम आदि तत्व पाए जाते हैं इसीलिए आज हम आपको यहां मसूर की दाल के फेसपैक बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहें हैं ताकि आप अपने घर पर ही इनको बनाकर लाभ ले सकें।
यह भी पढ़ें – आपके चेहरे पर नया निखार ला देगी मसूर की दाल
मुहांसो को दूर करने के लिए फेसपैक
Image source:
हमारे शरीर के हार्मोन में बदलाव व ब्लड में गंदगी के कारण मुहासों का जन्म होता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप मसूर की दाल का फेसपैक बनाये तथा इस परेशानी से छुटकारा पाएं। आपको बता दें कि मसूर की दाल में विटामिन डी पाया जाता है, जो त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।
फेसपैक बनाने के लिए आप आधा कप मसूर की दाल को रात भर पानी में भिगो कर रख दीजिये। सुबह जब वह फूल जाये तो आप उसको पीस लीजिये तथा उसमें कुछ मात्रा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। 3 से 4 मिनट तक मसाज कर बचा हुआ पेस्ट भी लगा लें तथा अब उसको सूखने के लिए छोड़ दीजिये। जब पेस्ट अच्छे से सूख जाएं तो आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। चेहरा धोने के बाद अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें। इसे सप्ताह में 2 बार लगाएं। ऐसा करने पर आपकों अपने चेहरे के मुहासों में फर्क दिखाई देने लगेगा।