इस वजह से आती है पिता-पुत्र के रिश्तों में खटास

-

सामान्यतः एक न्यूक्लीयर फैमिली में माता-पिता और उनके बच्चे होते हैं। मां का अपनी पुत्री से और पिता का अपने पुत्र से या यूं कहें दोनों का एक-दूसरे से ज्यादा क्लोज रिश्ता होता हैं। पिता-पुत्र के रिश्ते में पिता कम, दोस्त ज्यादा होते हैं। कई बार पिता-पुत्र रिश्ते में जानें अनजाने में कई बातों को लेकर मनमुटाव हो जाता हैं। ऐसे में पुत्र को अपने पिता बुरे लगने लगते हैं। आइए जानते हैं पिता-पुत्र के रिश्तों में आई खटास के कुछ कारणों के बारे में..

यह भी पढ़ें – फादर्स डे पर पिता को यह खास गिफ्ट्स देकर करें अपने प्यार का इजहार

1. तुम अभी बच्‍चे हो (You are still a kid)-

अक्सर देखा जाता हैं कि फैमिली में बेटा खुद को समझदार और बड़ा समझने लगता हैं। आपको बता दें कि बेटा चाहें जितना भी बड़ा हो जाए वह पिता के लिए बेटा ही रहेगा। इस वजह से पिता-पुत्र के बीच दूरियां आ जाती हैं।

You-are-still-a-kidimage source:

2. कब लोगे अपनी जिम्‍मेदारी (When will responsibility)-

कई बार माता और पिता को लगता हैं कि उनके बच्चे अपने किसी भी काम को जिम्मेदारी से नहीं करते, तो ऐसे में पिता अपने बेटे को डांटते हैं या उन्हें समझाते हैं, लेकिन बच्चे अपने पिता की बातों को समझने से इंकार कर देते हैं। जिस वजह से भी पिता-पुत्र के रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं।

When will responsibilityimage source:

यह भी पढ़ें – माता-पिता को अपने बच्‍चों से भूलकर भी नहीं कहनी चाहिए ये बातें

3. ऐसे है तुम्‍हारे दोस्‍त (Such is your friend)-

कई बार पिता अपने पुत्र की तुलना उसके दोस्तों से करने लगते हैं, ऐसे में पिता-पुत्र के रिश्ते में खटास आ जाती हैं। पिता को अपने बच्चे को उसकी गलती के लिए समझाना चाहिए न कि उसके दोस्तों से उसकी तुलना कर उसकी खामियों को उजागर करना चाहिए।

Such is your friendimage source:

4. तुम्‍हारे बस का काम नहीं (Not your job)-

अक्सर देखा जाता हैं कि जब बेटा अपने जीवन में आगे की ओर बढ़कर कुछ करना चाहता हैं तो ऐसे में पिता बोल देते हैं कि ये काम तुमसे नहीं हो पाएगा। ऐसा सुनकर बच्चे के मन में उत्साह खत्म हो जाता हैं। इससे भी पिता-पुत्र के रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो जाती हैं।

Not your jobimage source:

यह भी पढ़ें – हर लड़की सुनना चाहती है अपने पिता से ये 4 बातें

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments