महिलाएं चाहती है उनका चेहरा हमेशा ही सुंदर और आकर्षित दिखें। अगर आप भी सुंदर और आकर्षित चेहरा पाना चाहती हैं, तरबूज भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तरबूज जितना स्वादिष्ट और रसीला होता है, उतना ही यह हमारे फेस के लिए भी गुणकारी होता है। हमारे फेस के लिए यह एक प्राकृतिक टोनर के रूप में काम करता है। यह चेहरे में जमी गंदगी को दूर करता है और कलर को हल्का करने में मदद करता है। तरबूज के बीजों में विटामिन सी, विटामिन ए, एंटीऑक्सटिडेंट्स पाएं जाते हैं, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ रखते हैं। आइए जानते है टोनर के रूप में तरबूज हमारी त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में..
image source:
यह भी पढ़े- इन फेशियल्स की मदद से बनाएं अपने चेहरे को चमकदार व आकर्षित
तरबूज का टोनर –
तरबूज का टोनर फेस के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस टोनर को आप चहेरे पर इस्तेमाल करने की बजाय पहले अपने अंडर आर्म पर इस्तेमाल करें, क्योंकि शरीर का यह हिस्सा बहुत सेंसिटिव होता है। यह टेस्ट आपको इस बात की जानकारी देता है कि आप अपनी त्वचा पर इसे लगा सकती हैं या नहीं। टोनर को चहेरे पर लगाने से पहले अपना मेकअप या गंदगी हटा लें, इसके बाद ही टोनर को चहेरे पर लगाएं और कुछ देर तक इसे सूखने दें। जब अच्छी तरह टोनर सूख जाए तब इसे गुनगुने पानी से धो लें।
image source:
यह भी पढ़े- अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल
सामग्री –
विच हेजल – 1 चम्मच
साफ पानी – 1 चम्मच
पिसा हुआ तरबूज – 1/2 कप
कंटेनर – 1
image source:
बनाने की विधि –
1. तरबूज और उसके बीज को मिक्सी में पीस ले और गाढ़ा पेस्ट बना लें।
2. अब एक साफ कटोरे में तरबूज के पेस्ट को डालें और फिर इसमें हेजल व साफ पानी मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर दें।
3. इसके बाद आप घोल को एक साफ कंटेनर में डाल दें और ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें।
4. अब इस टोनर को आप कुछ दिनों के लिए फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
5. इस टोनर को आप अपने साफ चहेरे पर लगाएं और कुछ देर तक इसे सूखने दें, फिर हल्के गर्म पानी से चहेरे को धो लें।
यह भी पढ़े – खीरे के स्क्रब से पाएं टैनिंग से छुटकारा