विवाह के बाद पति पत्नी के रिश्ते में कई बातों को लेकर दरार आ जाती है। यही अगर हम विवाह से पहले ही कुछ बातों को अपना लें तो विवाह के बाद आने वाली तमाम परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं विवाह से पहले अपनाने वाली कुछ मैरिज टिप्स, जिन पर यदि दोनों पक्षों की हां हो, तो नवदंपत्ति का जीवन सुखद अतः खुशहाल बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें – पति पत्नी के रिश्ते में बढ़ते तनाव को खत्म करना जरुरी, वरना बढ़ जाएंगी दूरिंया
अपनाएं ये मैरिज टिप्स –
1 – फुजूलखर्ची न करें
Image source:
आजकल विवाह में हर कोई अपनी शादी को कुछ ऐसा बनाना चाहता है कि लोग देखते रह जाएं। इस प्रकार के प्रोग्राम के लिए बहुत पैसे की बर्बादी होती है। बैंडबाजे, रीति रिवाज, डीजे तथा अन्य रस्मों में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। विवाह के लिए की जानें वाली सजावट में भी लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। पंडित भी इन प्रकार की शादियों के जरिए मोटा पैसा वसूलते हैं। इन सभी चीजों को पूरा करने के में सीमित आय वाला परिवार तो कर्ज में ही डूब जाता है। इस प्रकार की चीजों को इग्नोर कर हम न सिर्फ अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि ऐसे विवाह से होने वाले कर्ज से भी बच सकते हैं।
2 – कुंडली के स्थान पर देखे हेल्थ रिपोर्ट
Image source:
आज भी अधिकतर लोग लड़के और लड़की की कुंडली को दिखाते हैं। ऐसे में पंडित यहां वहां की बातों में आपको उलझा कर आपके अंदर डर पैदा कर देते है और फिर उपाय के नाम पर आपसे पैसे ऐंठते है। अब आप ही विचार करें की जिनकी कुंडली सही मिली थी। उनके जीवन में कलह, परेशानियां तथा बच्चे न होने जैसी समस्याएं क्यों आ रही हैं। सही सकारात्मक सोच रखें और कुंडली मिलाने की जगह हेल्थ चैकअप कराएं।
3 – विचारों का मिलना है जरुरी
Image source:
विवाह के बाद पति पत्नी के रिश्तों में इसलिए दरार आती है क्योंकि उनके विचार एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं। अच्छा हो की आप विवाह से पहले एक दूसरे से मिलकर अपने विचार तथा भविष्य के संबंध में सही से बात कर लें। विवाह में लड़के को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे विवाह के बाद अपनी पत्नी का पूरा ध्यान रखेंगा।
यह भी पढ़ें – रिलेशनशिप टिप्स – ये कुछ बातें आपके रिश्ते को बनाती हैं मजबूत
4 – अपने बीच न रखें कोई राज
Image source:
विवाह के बाद पत्नी और पति के बीच कोई राज नहीं होना चाहिए। मगर कई बार देखने में आता है कि यदि पत्नी को पति की या पति को पत्नी की कोई छुपी बात विवाह उपरांत पता लगती है तो दोनों के बीच कड़वाहट पैदा हो जाती है। किसी बीमारी या शारारिक अक्षमता अथवा जॉब के बारे में दी गई गलत जानकारी पति पत्नी के बीच के रिश्ते में कड़वाहट को घोल देती है। अतः विवाह से पहले ही एक दूसरे के साथ खुल कर बात करें। अतः एक दूसरे को अच्छ से जान लें। इस प्रकार से ये मैरिज टिप्स आपके वैवाहिक जीवन को सुंदर तथा सुखद बनाने में सहायक साबित होंगे।