कैटरीना कैफ है युवा लड़कियों के लिए नई फैशन प्रेरणा, जाने कैसे?

-

लोग अभी तक कैटरीना कैफ के ग्रूवी मूव को नहीं भूल पाएं हैं, कैट की आगामी फिल्म का गाना “काला चश्मा” में कैट के एब्स ने तो सबको उनका दीवाना बना ही दिया है। इसी के साथ इस गाने में उन्होंने जिस तरह कैप और जैकेट पहनी हुई हैं, उसमें वह काफी सुंदर लग रहीं हैं। आपने कैप और जैकेट का फैशन कुछ सालों पहले देखा होगा, लेकिन लग रहा है कि यह फैशन एक बार फिर वापस आ जाएगा, क्योंकि कैट ने इसे अपने फिल्म के गाने में जो पहना हुआ है।

Katrina Kaif 1Image Source:

यह भी पढ़े: जानिये मशहूर सेलेब्रिटीज़ के बीच हुये ब्रेकअप्स के बारे में…

कैटरीना कैफ का नाम बी टाउन की फैशनेबल दीवाओं में सबसे आगे आता है। वह बड़ी सहजता से कपड़ों को कैरी करती हैं। वह हमेशा सबसे अलग दिखने की कोशिश करती हैं।

Katrina Kaif 2Image Source:

हाल में “बार-बार देखों” फिल्म की अभिनेत्री ने हमें उन्हें बार-बार देखने का एक और कारण दे दिया है। कुछ दिन पहले वह मुंबई एयरपोर्ट में एक सिंपल से टॉप और डेनिम शाट्स में दिखाई दीं। उन्होंने इसके ऊपर एक फुल लेंथ का कैप पहना हुआ था। कैट कभी भी फैशनेबल दिखने में समझौता नहीं करती हैं।

Katrina Kaif and Sidharth Malhotra promote Baar Baar Dekho in Ahmedabad at Carnival Cinemas on 30th Aug 2016 shown to user 34724Image Source:

कैट ने फिल्म प्रमोशन में भी कई बार कैप को पहना हुआ है। उन्होंने कुछ समय पहले कोलकाता में भी डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ कैप पहना हुआ था। उन्होंने इस दौरान एक प्रिंटेड टॉप पहना हुआ था, और नीले रंग के बॉडर वाली स्कर्ट भी पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने एक ब्लू कलर का कैप भी पहना हुआ था।

Katrina Kaif 4Image Source:

अहमदाबाद के एक इवेंट में कैट ने एक सिंपल हल्के ब्लू कलर का टॉप पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने एक क्रॉप जींस भी पहनी हुई थी और एक हल्के रंग की पिंक लिपस्टिक अपने होंठों पर लगाई थी। इस लुक में वह काफी सुंदर लग रहीं थीं। कैट आजकल अपने लुक पर काफी गौर कर रहीं हैं, देखना होगा कि 2016 में कैट और किस तरह के ड्रेस कर इवेंट्स में पहुंचती हैं।

Katrina Kaif 5Image Source:

यह भी पढ़े: जानिए श्रद्धा कपूर की फिटनेस का राज…

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments