गर्दन पर झुर्रियों समस्या महिलाओं में काफी देखने में आती है। देखा जाएं तो महिलाओं की गर्दन का यह हिस्सा काफी खूबसूरत होता है। सुराहीदार और खूबसूरत गर्दन आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है, लेकिन यदि गर्दन पर झुर्रियां पड़ने लगती है तो आपकी खूबसूरती भी फीकी पड़ने लगती है। आपको बता दें कि चेहरे की तरह ही गर्दन का हिस्सा भी धूल तथा प्रदुषण का शिकार बनता है। इस कारण आपकी गर्दन वाले हिस्से पर झुर्रियां पड़ने लगती है तथा उस हिस्से की त्वचा भी कांतिहीन हो जाती है। यही कारण है कि आपको अपने चेहरे की ही तरह अपनी गर्दन का भी ध्यान अच्छे से रखना चाहिए। आज यहां आपको हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहें हैं जो आपकी गर्दन की झुर्रियों को खत्म कर देंगे।
Image source:
इस कारण होती हैं गर्दन पर झुर्रियां
1 – धुप में ज्यादा रहने पर।
2 – स्मोकिंग करने से।
3 – खराब डाइट के कारण।
4 – नमी में कमी आने से।
5 – डिहाइड्रेशन के कारण।
Image source:
गर्दन की झुर्रियां मिटाने के घरेलू उपाय
1– आप मात्र एक चम्मच ऑलिव आयल लें तथा उसमें एक चम्मच शहद और थोड़ा पपीते का गुदा मिला लें। अब इसको एक मिश्रण बना लें तथा अपनी गर्दन की झुर्रियों पर अप्लाई करें। इस उपाय से आपकी गर्दन की झुर्रियां खत्म हो जाएँगी। आपको बता दें कि एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ में विटामिन ई और ए भी होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से आपको सुरक्षा देते हैं।
यह भी पढ़ें – इन घरेलू नुस्खों से आपके चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में हो जाएंगी ओझल
2 – विटामिन ई आयल तथा एलोविरा
आपको बता दें कि विटामिन ई में आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाने की एनर्जी होती है। इसके साथ ही एलोविरा में नलिक एसिड होता है जो त्वचा की झुर्रियां खत्म करता है। अतः इन दोनों को मिलाकर लगाने से आप अपनी गर्दन की झुर्रियों को खत्म कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – चहरे की झुर्रियां हटाने के लिए करें आलू का उपयोग
3 – शहद और चीनी का स्क्रब
आप सप्ताह में कम से कम एक बार शहद और चीनी का स्क्रब बना कर अपनी गर्दन पर लगाएं। इस उपाय से आपकी त्वचा पर नमी बनी रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती है। इस प्रकार आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी गर्दन की झुर्रियों से छुटकारा पा सकती है।