थ्रेडिंग करना उन सब महिलाओं के लिए काफी आवश्यक हो गया हैं जो खुद को सुन्दर बनाए रखना चाहती हैं। भौहों की थ्रेडिंग करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती हैं। अपने चेहरे के आकार और उम्र को देखकर ही अपनी भौहों को बनाना चाहिए। अगर आप भी अपनी भौहों को बनाने का सोच रही हैं तो इसके लिए आपको अधिक स्किल की जरूरत हैं। इस स्किल की प्रैक्टिस कर आप इस कला की मास्टर बन सकती हैं। फिर आप खुद भौहों को बना सकती हैं। इनकी थ्रेडिंग से पहले आपको सोचना होगा कि किस तरह के भौहों का आकार आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा और किस तरह के भौहें आप के चेहरे पर सुन्दर लगेगी। ये आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता हैं। तो आइए जानते है किस आकार के चेहरे पर कैसी भौहें अच्छी लगेंगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – कैस्टर ऑयल थैरेपी से बढ़ती हैं आपकी प्रजनन क्षमता
1. गोल आकर का चेहरा (round face)–
अगर आपका चेहरा गोल हैं तो आप भौहों की थ्रेडिंग आर्चेड और जितनी संभव हो सके ऊंची रखें। इस तरीके से आपका चेहरा कम भरा हुआ और लंबा दिखेगा।
Image Source:
2. चौकोर चेहरा (square face)–
अगर आपका चेहरा चौकोर हैं तो आप भौहों की थ्रेडिंग करते समय आर्चेड को थोड़ा ऊंचा रखें। इसके अलावा अगर इन्हें थोड़ा सा मोटा और कर्वी रखेंगी तो आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – मिनटों में दांत के दर्द को यूं करें दूर
3. अंडाकार चेहरा (oval face)–
इस आकर के चेहरे पर किसी भी तरह के स्टाइल को आसानी से किया जा सकता हैं। इसलिए सभी महिलाओं को अंडाकार चेहरे की चाहत होती हैं। इनकी भौहें हल्की नोकीली, आर्चेड और थोड़ी मोटी होने से सुन्दर लगेगी।
Image Source:
4. लंबे आकार का चेहरा (long face)–
सबसे पहले ध्यान रखने की बात यह हैं कि अगर आपका चेहरा लम्बा हैं तो चेहरे को ऐसा बनाए कि चेहरा छोटा दिखें। इस तरह चेहरे को छोटा दिखाने के लिए कर्वी सीधी – सादी या झुकी हुई और सपाट भौहें बनानी चाहिए। इस तरह थ्रेडिंग करने से चेहरा छोटा दिखेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – यूरिन इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
5. हार्ट आकार का चेहरा (heart shape face)–
अगर आपका चेहरा हार्ट आकर का हैं तो भौहें की थ्रेडिंग गोलाकार हो। इसको आर्चेड आकार की बनाने की जरूरत नहीं हैं, इन्हें गोल ही आकार का बनाए।