आज बड़ी संख्या में महिलायें जॉब करती हैं। ऑफिस तथा घर की जिम्मेदारियों के बीच अक्सर महिलायें खुद से जुड़ी छोटी मोटी चीजों को इग्नोर कर देती हैं। सुबह ऑफिस के लिए जल्दी निकलना, उसके बाद ऑफिस में शाम तक काम और फिर शाम को घर में आकर घरवालों के बीच समय गुजारना। ऐसे में महिलायें अपनी ब्यूटी तथा ग्रूमिंग के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। यही कारण हैं कि इस प्रकार की महिलायें कई बार ऑफिस तथा ऑफिस के बाद घर पर थकी हुई तथा बेजान नजर आती हैं। आज हम इन सभी महिलाओं के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं, जिनको यदि आप अपनाती हैं तो वह अपने ऑफिस के दौरान खुद को न सिर्फ तरोताजा बना पाएंगी बल्कि पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस भी फील करेंगी। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
1 – बाल सुखाने के लिए करें टी शर्ट का यूज
Image source:
सुबह जब आप अपने बाल धोती हैं तो उनको सुखाने में काफी समय लगता है। ऐसे में यदि आप हेयर ड्रायर का यूज करती हैं तो आपका काफी समय बरबाद होता है। अतः बालों को जल्दी सुखाने के लिए आप कॉटन टी शर्ट का यूज करें। यह टॉवल से भी जल्दी आपके बालों को सूखा देती है।
2 – इस प्रकार दूर करें पसीने की बदबू
Image source:
यदि आपको पसीना ज्यादा आता है तो यह दुर्गंध की वजह बनता है। इस परेशानी के हल के लिए आमतौर पर हर महिल परफ्यूम या डियोड्रेंट का यूज करती हैं। हम आपको बता दें कि आप सुबह तैयार होते समय आर्मपिट पर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कने से आप दिनभर पसीने की बदबू से दूर रहेंगी।
3 – लंच का करें यूज
Image source:
ऑफिस में लंच के दौरान आपको अपने खाने के साथ साथ अपने चहेरे को भी थोड़ा समय देना चाहिए। इसके लिए आप खाना खाने के बाद अपने चहरे को अच्छे से धो सकती है। इसके अलावा ऑफिस ब्रेकस में भी आप अपने चेहरे को धो सकती है। कोशिश कीजिए की आप ऑफिस के दैरान कम से कम दो बार अपना चेहरा जरुर धोएं, इससे आपके चेहरे पर फ्रेशनेस बनी रहेगी।
4 – आंखों को दीजिये फ्रेश लुक
Image source:
यदि ऑफिस में कम्प्यूटर पर काम करते समय आपकी आंखें थकावट महसूस करती हैं तो आप आंखों के नीचले हिस्से पर बॉइल्ड काजल लगाएं तथा ऊपरी पलकों पर ब्राउन काजल लगाएं। इससे आपकी ऑंखें फ्रेश दिखेंगी।
5 – पलकों को ऐसे दिखाएं घना
Image source:
यदि आपकी पलकें हल्की हैं तो आप मस्कारा लगाने से पहले अपनी लैशेस पर बेबी पाऊडर लगाएं तथा उसके बाद मस्कारे के दो या तीन कोट लगा लें। इस प्रकार से आपकी पलके पहले से घनी दिखाई पड़ने लगती हैं। इन उपायों को अपनाकर कोई भी वर्किंग वुमैन खुद को ऑफिस में फ्रेश लूक दे सकती है।