हर लड़की आजकल मेकअप प्रॉडक्ट्स करना पसंद करती है। हम आपको बता दें कि इन मेकअप प्रॉडक्ट्स में से कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं तो कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स भी हैं जिनका इस्तेमाल रोजाना करने से आपकी त्वचा या बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आइए आपको आज हम ऐसे ही कुछ मेकअप प्रॉडक्ट्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः स्किन एलर्जी से बचने के लिए इन मेकअप टिप्स का करें इस्तेमाल
इन मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल रोजाना करना होता है खतरनाक:-
1 ड्राई शैंपू (Dry Shampoo)
image source:
जब आपके पास बाल धोने का समय नहीं होता है, तो ऐसे में आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल करना आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं।
2 डीप कंडीशनर (Deep Conditioner)
image source:
रोजाना डीप कंडीशनिंग करना भी खराब होता है। इससे आपके स्कैल्प की त्वचा कमजोर हो जाती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
यह भी पढ़ेः मानसून में लंबे समय तक मेकअप को टिकाएं रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स
3 मेडिकेटेड लिप बाम (Medicated Lip Balm)
image source:
फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए अगर आप किसी मेडिटेटिड लिप बाम का इस्तेमाल कर रहीं हैं तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल भी रोजाना ना करें।
4 मेकअप प्राइमर (Makeup Primer)
image source:
मेकअप प्राइमर लगाना आजकल चलन बन गया है, ऐसे में हम आपको बता दें कि ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेः मानसून में इस तरह का मेकअप करने से बचें
5 वॉटरप्रूफ मस्कारा (Waterproof Mascara)
image source:
वॉटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करने से भी आपकी पलकें सुखी हो सकती हैं। इसलिए आप इसका उपयोग रोज करने से बचें।
यह भी पढ़ेः कॉलेज गोइंग गर्ल्स कम बजट में खरीद सकती हैं यह मेकअप प्रॉडक्ट्स
6 कम एसीपीएफ वाली सनस्क्रीन (Sunscreen with less SPF)
image source:
कई महिलाएं सूर्य की किरणों से बचने के लिए सैल्फ टैनर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इस आदत को आज ही सुधार लें। इसके बदले आप ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मेकअप प्रॉडक्ट्स को लंबे समय तक इस तरह रखें ठीक
ऊपर बताई गई इन सभी मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल रोज करने से बचें।