Home बालों की देखभाल बालों का उपचार 10 संकेतो से जाने बाल टूटने के लक्षण

10 संकेतो से जाने बाल टूटने के लक्षण

0

आप जिस समय कंघी करती हैं उस समय आपको अपने सिर से निकलने वाले कई बाल दिखाई देते होंगे। आपकी उंगलियों और कंघी में यह बाल काफी कम दिखाई देते हैं, लेकिन अगर आप बाल गिरने के संकेतों के बारे में जानना चाहती हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए लिखा गया हैं। इससे आप अपने बालों के गिरने को नियंत्रण कर सकती हैं। कुछ बालों का गिरना आम बात होती हैं, जिसे की हम अनदेखा कर देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए और उनकी जानकारी आपको अच्छे से होनी भी चाहिए। आइए आपको कुछ ऐसी बाते बताते हैं जिनसे आपको बालों के गिरने के बारे में पता चलता हैं। इन 10 संकेतों से आप अपने बालों के दर्दनाक नुकसान को रोक सकती हैं। जाने इन संकेतों के बारे में कुछ खास।

1 बालों का पतला होना
यह बालों से जुड़ी ऐसी समस्या है जो ज्यादातर लोगों की परेशानी होती हैं। बालों का पतला होना आपको तब महसूस होता है जब आप अपने बालों को अच्छे से छूते हैं और बालों का पतलापन आपको नजर आने लगता हैं। ऐसे में आपको इस पर खास ध्यान देना चाहिए और इसका इलाज करवाना चाहिए।

Good morningImage Source: drangeladerosa

2 बालों की जड़ों पर पैच या फिर धब्बे दिखना
अगर आप अपने सिर पर किसी दिन गंभीरता से विचार करते हैं या फिर आप किसी शिशे के आगे खड़े होकर अपने बालों की जड़ों को अच्छे से ढूंढती हैं और आपको अपने बालों की जड़ो पर किसी तरह का पैच या फिर गंजापन नजर आता हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और इन पर विचार करना चाहिए। इन पैच या गंजेपन पर नजर ना रखी गई तो ऐसे में आपको गंभीर परेशानी हो सकती हैं।

Image Source: moderndipity

3 कंघी करते समय बालों का दिखना
जब कभी आप कंघी कर रही होती हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कही आपके बालों का झड़ना काफी बढ़ तो नहीं गया है। हर बार जब आप अपने बालों को अपनी उंगली से चलाते हैं तो ऐसे में अगर आपके हाथ में बालों का गुच्छा आ जाता है तो इस समय आपको गंभीर होने की काफी आवश्यकता है।

Image Source: i.huffpost

4 लुप्त होती बालों की रेखाएं
इस समस्या का सामना हर व्यक्ति को करना पड़ता है। वह चैड़ा माथा आपको आम दिखाने की कोशिश करता है। इससे आपके बाल आपके सिर की ओर वापस चले जाते हैं और इससे आपका चेहरा पहले की तुलना में काफी अधिक बड़ा दिखाई देता हैं। ऐसे में आपको अपने सिर से बालों का झड़ना और गहरा दिखाई देता है। जिस पर आपको ध्यान देने की अधिक जरूरत है।

Image Source: blog.keranique

5 बाथरूम की नाली में गिरे हुए बाल
हम सभी को अपने बाल काफी पसंद होते हैं। लेकिन जब हम रोजाना नहाने जाते हैं तो नहाने के बाद हमें अपने बाथरूम की नाली में कुछ बाल देखने को मिलते हैं। ऐसे में आपको गंभीर हो जाना चाहिए और बालों के झड़ने पर खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसे समय पर आपको अपने बालों की बेहतर देखभाल भी करने की जरूरत होती है।

Image Source: 1.bp.blogspot

6 बीमारी के कारण बालों का गिरना
हम में से अधिकांश लोग जीवन में कम से कम एक बार तो किसी बीमारी से ग्रस्त होते ही हैं फिर चाहे वह टाइफाइड हो या फिर निमोनिया। इन बीमारियों के दौरान बालों का गिरना काफी बढ़ जाता हैं। लेकिन इन बीमारियों के सही होने के बाद भी अगर आपके बाल गिरने लगे तो यह आपके लिए एक गंभीर चिंता का कारण बन सकते है, जिसका आपको इलाज करवाना चाहिए।

Image Source: i.huffpost

7 बालों के साथ खेलने की आदत
अगर आपको भी किताब पढ़ते समय या फिर अपने दोस्त के साथ बात करते समय अपने बालों के साथ खेलना काफी पसंद है तो ऐसे में आप यह देख लें कि कही ऐसा तो नहीं कि आपके बाल यहां वहां पर बिखरे हुए हो। दरअसल होता यह है कि बालों के साथ खेलने के बाद आपको आपके बाल को जगह जगह बिखरा हुआ पाते हैं जो कि आपको काफी परेशान करता हैं।

Image Source: i.huffpost

8 तकिए पर बालों का गिरना
आप सुबह के समय एक सकारात्मक विचार के साथ उठते है ताकि आपके दिन की शुरुआत अच्छी तरह से हो। लेकिन इसके बजाय अगर आपको सुबह के समय उठने पर अगर तकिए पर आपको आपके बाल नजर आते हैं तो ऐसे में आपका सारा दिन खराब हो जाता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है। इसे नजरअंदाज करने की कोशिश बिल्कुल ना करें।

Image Source: feistybluegeckofightsback

9 शारीरिक बालों की हानि
सिर के बालों को हानि होने के साथ साथ शरीर में अन्य हिस्सों से भी बालों का झड़ना शुरू हो रहा हो तो इस पर भी आपको खास ध्यान देना पड़ता हैं। हमारे शरीर में दैनिक आधार पर कुछ बाल झड़ते रहते हैं। लेकिन इस प्राकृतिक घटना की कोई सीमा नहीं है। हालांकि ऐसा रसायन चिकित्सा के माध्यम को जानने के बाद होता है। अगर आप भी शारीरिक बालों के झड़ने से पीडि़त हैं तो इसके लिए आपको गंभीर होने की काफी जरूरत है। गंभीर होने के साथ ही आपको अपनी इस परेशानी का समाधान भी निकालना होगा।

Image Source: gettingoutofthefriendzone

10 आपके तौलिए पर बालों की होना
जब आप अपने बालों को धोती हैं तो ऐसे में आपका बाथरूम तो बालों से भर ही जाता है या फिर अगर आपके तौलिए में दैनिक रूप से बाल रह जाते हैं तो यह आपके लिए काफी मुश्किल घड़ी बन जाती है। यह आपको एक चेतावनी है कि आपके बालों का गिरना अब शुरू हो चुका है, जिस पर आपको काम करने की जरूरत है।

Image Source: wikihow

अगर आपको भी यह सभी संकेत मिल रहे हैं तो परेशान ना हो। हम यहां पर आपकी मदद करने के लिए ही बैठे हैं। ऊपर बताएं गए इन सुझावों से आप अपने बालों को गिरने से रोक सकती हैं।

10 तरीको से कम करें बालों का झड़ना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version