Home विविध फ़ैशन मीडियम बालों में बनाएं 3 स्टाइलिश पोनीटेल

मीडियम बालों में बनाएं 3 स्टाइलिश पोनीटेल

0

आजकल लोग हेयरस्टाइल के लिए इंटरनेट पर ब्यूटी ब्लॉग का सहारा लेते है उसमें आप देखते है कि हर जगह लंबे या फिर छोटे बालों के लिए ही हेयरस्टाइल मिलते हैं। आपको एक पोस्ट भी मीडियम बालों के लिए नहीं मिलता हैं। अगर बात हेयस्टाइल की हो रही है तो पोनीटेल सबसे बेहतरीन हेयरस्टाइल होता हैं। ये हर मां अपनी बेटी के स्कूल, कोचिंग जाते समय बहुत प्यार से बनाती हैं। लेकिन अब पोनीटेल स्कूल या कोचिंग तक ही सीमित नहीं हैं। आजकल महिलाएं कई स्टाइल के साथ इसे बनाती हैं। अब आप पोनीटेल को किसी भी अवसर पर बना कर खास लग सकती हैं। अगर आपको पोनीटेल बनाने का शौक हैं या पसंदीदा हेयरस्टाइल की लिस्ट में आता हैं तो शायद आपको ये 3 पोनीटेल पसंद आएंगी।

1- ब्रेडिड पोनीटेल-
ये हेयरस्टाइल बेहद क्लासिक है और आजकल ट्रेंड में आ चुकी है। अगर आपको फ्रेंच ब्रेडिड पोनीटेल पसंद नहीं है तो आप ये पोनीटेल ट्राय कर सकती हैं ये एक ऐसी पोनीटेल हैं जिसे आप 5 मिनट में भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बालों की एक सिंपल पोनीटेल बनानी होगी, इसके बाद इन्हे तीन भागों में बांट दें फिर ब्रेडिड पोनीटेल बना लें और रबर बैंड लगा लें। अगर आपके बाल पतले हैं तो इस पोनीटेल को बनाकर थोड़ा थोड़ा खींच लें।

Stylish Ponytail Hairstyles1Image Source: thelipstickbubble

2- कर्ली साइड पोनीटेल-
इस पोनीटेल में और चार चांद लग जाते हैं जब आपके बाल कर्ली होते हैं। इसे बनाना आसान हैं क्योंकि ये आम पोनीटेल की तरह ही है बस आपको इसमें पोनीटेल साइड में बनानी होती हैं। लेकिन अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं तो मशीन से अपने बाल कर्ली कर लें फिर इस पोनीटेल को बनाकर बालों में स्प्रे कर लें ताकि आपके कर्ल्स ना खुले।

Image Source: ytimg

3- फ्रिजी लो पोनीटेल-
इस पोनीटेल को बनाकर महिलाएं इतने आकर्षित लगती हैं कि लड़के क्या लड़कियां भी आपको मुड़ मुड़ कर देखती है यहां तक की ये फैशन डिजाइनरों की भी फेवरेट हेयरस्टाइल में से एक होती है वो अपने मॉड्ल्स को भी फ्रिजी पोनीटेल के द्वारा तैयार करते है आजकल मशहूर एक्ट्रेस भी इसे बनाने में पीछे नहीं हैं। लेकिन इसे बनाने की बहुत बड़ा राज होता है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैं। इस बनाने के लिए पहले बालों को दो भागों में बांट दें। नीचे वाले बालों की आपको पोनीटेल बनानी होगी और बाकी के बाल क्राउन बनाने में मदद करेंगे। अपने बालों में बैक कॉम्ब करें ताकि वो फ्रिजी बन जाएं। पोनीटेल बनाने के बाद ऊपर के बालों का क्राउन बनाकर पोनीटेल में ले लें।

Image Source: hairstyle

तो अब आपको अपने मीडियम बालों को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। अब आप इन बालों में भी बहुत सारे हेयर स्टाइल बना सकते हैं। एक पोनीटेल में कुछ नया जोड़ने से पोनीटेल स्टाइलिश लगती हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version