Home विविध फ़ैशन 4 तरीकों से करें बॉबी पिन का उपयोग

4 तरीकों से करें बॉबी पिन का उपयोग

0

बॉबी पिन्स हमारे बालों के हेयरस्टाइल को बेहतर बनाने में काफी मददगार होते हैं। बॉबी पिन्स हर लड़की की लाइफ में काफी महत्वपूर्ण होता हैं। हेयर पिन्स की मदद से आप अपने बालो को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दें सकती हैं। हेयर पिन ने शुरुआती दिनों में पूरी की पूरी फैशन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इतनी छोटी चीज होने के कारण फैशन में काफी बदलाव आए हैं। अगर इन पिन्स का इस्तेमाल सही ढंग से किया जाएं तो यह आपके हेयरस्टाइल को काफी लंबे समय तक के लिए बांध कर रख सकती हैं। हैंडबैग में इन पिन्स को रखने से आपको काफी आराम मिलता है, ऐसे में अगर आपको बालों के लुक को बदलना चाहती हैं तो इन पिन्स की सहायता से ऐसा करना मुमकीन हो जाता हैं।

बॉबी पिन्स हमारे बालों केImage Source: https://kdmedia.kanald.ro/

1. हेयर पिन्स
इन हेयर पिन्स के इस्तेमाल से आप एक बेहतरीन आकार का हेयरस्टाइल बना सकती हें। आप इन पिन्स की मदद से हेयर बन भी बनवा सकती हैं। इन हेयर पिन्स को आप अपने बैंग में भी रख सकती हैं ताकि जब आपका मन अपने बालों को बन के रूप में बनाने का हुआ तो आप बना सकती हैं।

Image Source: https://www.rosiewillettdesigns.co.uk/

2. जंबो पिन्स
जैसे कि पिन के नाम से ही ऐसा लग रहा है कि यह काफी बड़ा पिन होगा। अगर आपके बाल भी काफी लंबे हैं तो आप इन पिन्स की मदद से आप अपने बालों को सेट कर सकती हैं। इन पिन्स की मदद से आप अपने बन को भी अच्छे से सेट कर सकती हैं। इन पिन्स की मदद से आपके बाल काफी लंबे समय के लिए टिक सकते हैं। इन पिन्स की मदद से हम एक बेहतर हेयरस्टाइल पा सकते हैं।

Image Source: https://ecx.images-amazon.com/

3. रेगूलर पिन्स
इन पिन्स का इस्तेमाल लगभग हर लड़की अपने रोजमर्रा की लाइफ में करती हैं। इनका इस्तेमाल मोटे या पतले दोनों में से किसी भी तरह के बालों में हो सकता है। इनका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के हेयरस्टाइल में कर सकती हैं। इन पिन्स के इस्तेमाल से आप अपने बालों को चेहरे पर आने से भी रोक सकती हैं। अगर आपकी आदत भी समय समय पर हेयरस्टाइल बदलने की है तो आप भी इन पिन्स को अपने हैंडबैग में कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आपने अपने बालों में नया हेयरकट करवाया है तो आप भी इन पिन्स को अपने बैग में रख सकती हैं। यह पिन्स इतने हल्के होते हैं कि कोई भी इसे आसानी से कैरी कर सकता हैं।

Image Source: https://www.therootsalon.com/

4. मिनी पिन्स
इन पिन्स का इस्तेमाल उन लड़कियों को करना चाहिए जिनके बाल काफी पतले होते हैं। जिन महिलाओं के बाल काफी छोटे होते हैं उन्हें इन पिन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जहां एक तरफ बड़ी पिन्स की मदद से बालों को अच्छे से सेट किया जाता हैं, वहीं छोटी पिन बालों को चेहरे पर आने से रोकते हैं। मिनी पिन्स आजकल रबर बैंड के साथ भी पैकेट में आने लगा हैं, जिनकी मदद से बालों को काफी आसानी से सेट किया जा सकता है।

Image Source: https://imgur.com/

हम जानते है महिलाओं की लाइफ इन छोटी छोटी चीजों के बिना अधुरी है। तो फिर क्यों ना इन चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी ली जाएं। हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इन पिन्स की मदद से अपने हेयरस्टाइल को और सुंदर बना सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि यह पिन्स अपनी जगह से ना हिले तो इसके लिए आप चुंबक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version