Home बालों की देखभाल 40 की उम्र में अपनाएं ये 5 हेयरस्टाइल

40 की उम्र में अपनाएं ये 5 हेयरस्टाइल

0

वो दिन गए जब 40 उम्र की महिलाएं घरों में बैठकर घर के कामकाज करती थी। आज के युग में महिलाएं कई सारी काम करने लग गई हैं अब वो घर की दहलीज तक सीमित नहीं हैं। पहले की तुलना में आज की महिलाओं में आत्मविश्वास हैं, वो जानती हैं उन्हें क्या करना हैं। तो जब महिलाओं ने शिखर तक पहुंचने की ठान ही ली हैं, तो वो लुक को लेकर पीछे क्यों रहें। यहा हम आपके ड्रैसिंग सैन्स की बात नहीं कर रहे हैं। हम यहां बात कर रहें हैं आपके हेयरस्टाइल की! माना लंबे बाल बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन छोटे बाल में आप बोल्ड कॉन्फिडेंट और सेक्सी लगते हैं। तो विशेषज्ञों और हमारी रिसर्च के अनुसार कुछ ऐसे हेयरस्टाइल है जिनको आप 40 की उम्र में ट्राय कर सकती हैं।

    head in handsImage Source: huffpost
  •  चिक- 40 उम्र की महिलाओं के बाल बहुत स्टाइलिश और अप-टू-डेट होने चाहिए। जैसे की हर चीज की सीमाएं होती हैं तो आपको बाल ऐसे भी नहीं होने चाहिए कि वो आप की उम्र के विपरित जाए।
  •  प्राकृतिक- आप के बाल जैसे हैं आप वैसे भी रख सकते हैं, आपको भीड़ से अलग दिखने के लिए कुछ भी फलैशी करने की जरुरत नहीं हैं।
  •  प्रोफैशनल और फैशनेबल – आपके बाल प्रोफैशनल भी होने चाहिए, अपने बालों को इतना भी ना डेकोरेट करें की वो कैजुअल लगे।
  •  कम रखरखाव- आजकल 40 की उम्र में महिलाएं कामकाजी होती हैं, तो हमें नहीं लगता की आपके पास अपने बालों की देखभाल रखने का ज्यादा समय होगा। तो ऐसा हेयरस्टाइल रखें जिसमें बालों की कम देखभाल करनी पड़े।
  •  आकर्षित- आपके बाल ऐसे होने चाहिए की लोगों की उस पर नजर जाए। कोई आम हेयरस्टाइल रख कर आप आकर्षित नहीं लगेंगी।
  •  सोबर- हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए की वो आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताएं।

तो दिए गए मापदंडों के आधार पर हम आपके लिए कुछ हेयरस्टाइल लेकर आए है। जिसे आप 40 की उम्र में अजमा सकती हैं।

1- शॉर्ट पिक्सी-
हेयरकट कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाता हैं। इसको बनाए रखना बेहद आसान होता है और आप इसे स्टाइल भी कर सकती हैं। तो कोई फर्क नहीं पड़ता की आपकी उम्र क्या हैं, हेयरस्टाइल हमेशा आपके लुक को संवारता हैं।

Image Source: diyhair

2- शॉर्ट लेयर-
ये बोल्ड और पर्फेक्ट हेयरस्टाइल किसी भी उम्र में शानदार लगता हैं। इसमें आपकी नेकलाइन लंबी लगती हैं और जिनका फेस कट हार्ट शेप का होता है उन पर ये बहुत फबता हैं। इस हेयरस्टाइल में अगर आपके बालों की लेयर बराबर हैं तो ये और बेहतरीन होती हैं।

Image Source: hairpediaclub

3- वेवी बॉब-
अगर आपको बोल्ड लुक नहीं चाहिए लोकिन आपको मेकओवर कराना हैं जिसमें आप मां लगें तो वेवी बॉब आपके लिए पर्फ्क्ट हैं। इसमें सॉफ्ट बैंग्स, अलग टैक्सचर और लेयर बराबर नहीं होती हैं। इस लुक में आपकी आंखें बड़ी और बाल घने लगते हैं।

Image Source: bychill

4- लेयर बॉब-
जो महिलाएं फैशनेबिल दिखना चाहती हैं उनके लिए ये हेयरस्टाइल परफेक्ट रहता हैं। इसकी खास बात ये हैं कि इस हेयरस्टाइल में आपको कम रखरखाव करना पड़ता हैं। ये हेयरस्टाइल हर बालों पर सूट करता हैं, लेकिन ये गोल चेहरे पर अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको फैशनेबल लगना हैं तो पिछे से अपने बाल शॉर्ट करा लें और आगे से उन्हें लंबे रहने दें।

Image Source: hairworldmag

5- बालों को कलर कराएं-
अगर आपको मॉडर्न लुक चाहिए तो असिमैट्रिकल कट आपके लिए ही बना है। इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी उम्र में बना सकती हैं। इसको और स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें कलर करा सकती हैं।

Image Source: ytimg

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version