Home विविध फ़ैशन ये 5 फुटवियर है ट्रेंडी और कम्फर्टेबल

ये 5 फुटवियर है ट्रेंडी और कम्फर्टेबल

0

फैशन की दुनिया में कितने भी ट्रेंड बदले लेकिन आपको अपने आराम से समझौता नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि आपके पैरों में पहने फुटवियर के आधार पर आपका टेस्ट परखा जाता है। जो कामकाजी लोग होते है उनके लिए आरामदायक फुटवियर बेहद जरुरी होते है क्योंकि वो भाग दौड़ कर बस या टैक्सी कर के ऑफिस जाते है। ऐसे में आप ट्रेंड के आधार पर फुटवियर नहीं खरीद सकते है। इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि आपकी शू  रैक कई सारे फुटवियर से भरी रहती है। जिसमें से आप ज्यादातर फुटवियर छुते तक नहीं है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर फुटवियर में आप कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते है। कोई फुटवियर आपके पैरों को काटते है या तो किसी फुटवियर को पहनने से आपके पैर दर्द करते है। इसलिए आपको फुटवियर खरीदते समय कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही साथ ट्रेंड का भी.. आप सोच रहे होंगे कि ट्रेंड और आराम एक साथ कैसे फुटवियर में मिल सकता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे फुटवियर के बारे में बताएंगे जो ट्रेंडी और कम्फर्टेबल दोनों है।

Walking is an evitable partImage Source:thecloset.gofynd

1- फुटवियर की चौड़ाई पर ध्यान दें-
कुछ भी हो फुटवियर की चौड़ाई मायने रखती है। अगर उनकी चौड़ाई कम हुई तो आपकी उंगलियां दब जाएंगी जिसकी वजह से आप कम्फर्टेबल नहीं रहेंगे। अगर आप कम चौड़ाई में जबरदस्ती अपना पैर ड़ाल कर चलने की कोशिश करेंगी तो आपको हैमरटोज जैसी समस्या हो सकती है तो अगली बार फुटवियर शॉपिंग करते वक्त हमेशा चौड़ाई का ध्यान रखें।

Image Source:truelove.co

2- लिखा हुआ साइज हमेशा सही नहीं होता –
फुटवियर पर लिखा हुआ साइज जरुरी नहीं कि आपको आ जाए। हर डिजाइनर शूज बनाते वक्त अगल मॉडल का इस्तेमाल करता है। इसलिए जो साइज आपको आता है, वो शूज पर लिखा है तो बिना ट्राय करे खरीदना नहीं चाहिए। उसी साइज का फुटवियर पहने जो आपको फिट आता हो, बिना नंबर की परवाह करते हुए।

Image Source:sixtypull.sixtyandmellc.netdna-cdn

3- दिन के आखिर में आपको फुटवियर खरीदना चाहिए-
विशेषज्ञों की माने तो जब आप चल चुके हो तब ही फुटवियर की शॉपिंग करें। तब आपके पैर थोड़े सूज चुके होते है और पसीने से लत-पत होते है। तब सबसे अच्छा समय होता है ये जानने के लिए कि वो फुटवियर आपको कम्फर्टेबल है या नहीं.. इसलिए स्टोर में शूज को ट्राय करें, चल के देखें और फिर फुटवियर खरीदें।

Image Source:i.huffpost

4- हील्स पर जरुर ध्यान दें-
कई विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप कम्फर्टेबल रहना चाहते है तो बिना हील्स वाली फुटवियर लें। लेकिन ऐसी कई महिलाएं जो हील्स में भी आराम महसूस करती है। लेकिन इसके लिए ये जानना बेहद जरुरी है कि आपको पता होना चाहिए कि कौन सी हील्स आपके लिए बेहतर रहेगी। अगर आपको दिन भर में ज्यादा चलना होता है तो आपको मीडियम हाइट की वेजिस लेनी चाहिए। अगर आपको कम चलना होता है तो आप स्टेलेटोज ले सकती है।

Image Source:shoeztrend

5- ज्यादा फ्लैट फुटवियर से बचें-
स्नीकर्स और बैलेट फ्लैट्स महिलाएं ज्यादा पसंद करती है लेकिन आपको इतनी फ्लैट्स वाली फुटवियर से बचना चाहिए। ऐसी फुटवियर में दिन के अंत में आपकी एड़िया दर्द करती है। आपको फ्लैट्स में ऐसी फुटवियर लेनी चाहिए जिसमें अंदर सोल लगा हुआ हो जो आपकी एड़ियों को सहारा दे। इसके अलावा भी ले सकते है वो थोड़े महंगे होते है लेकिन वो काफी समय तक चलते है।

Image Source:4.bp.blogspot

तो आप कभी भी ट्रेंड के लिए अपने आराम का कभी त्याग करने की जरुरत नहीं है। इसलिए अगर आप इस टिप्स को ध्यान में रखेंगे तो आप स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल महसूस करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version