Home त्वचा की देखभाल टैनिंग को हटाने के लिए 5 होममेड स्क्रब और फैसपैक

टैनिंग को हटाने के लिए 5 होममेड स्क्रब और फैसपैक

0

हम यह नहीं कहते कि सांवली रंग की त्वचा आकर्षित नहीं होती। लेकिन आज के इस आर्टिकल से हम आपको यह बताता चाहते है कि आप कैसे टैन को हटा सकती हैं। सूरज की किरणों में ज्यादा समय रहने पर त्वचा में टैनिंग हो जाती है। लेकिन इन होममेड स्क्रब और फेसपैक की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकती हैं। इन होममेड स्क्रब की मदद से आपकी त्वचा में मौजूद मृत कोशिकाओं और टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा। यह स्क्रब हर तरह की त्वचा या टोन को सूट करती हैं,  लेकिन यह त्वचा के रंग को बढ़ाने के लिए नहीं बनाया जाता।
आइए आपको कुछ ऐसे टैन हटाने वाले स्क्रब के बारे में बताते हैं जिनको आप आसानी से घर में बना सकती हैं और जादुई परिणाम पा सकती हैं।

1.चीनी और नींबू का स्क्रब
यह टैनिंग हटाने के लिए सबसे अच्छा स्क्रब है। इन्हें हम आसानी से बिना अधिक समय के घर में बना सकते हैं। चीनी के चमत्कारी गुण से आपको मृत कोशिकाओं से निजात मिलता है और नींबू में मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा की टैन को खत्म करती है। इसके लिए आपको आधा चम्मच चीनी और आधा कटा हुआ नींबू चाहिए। इसके लिए आप चीनी को हल्का सा ग्राइंड भी कर सकती हैं। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर स्क्रब करें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक आपकी त्वचा चमकदार और नरम ना हो जाए।

Sugar and Lemon ScrubImage Source: emilyfranceschini

2.चंदन और हल्दी स्क्रब
घर बैठे बैठे टैनिंग से छुटकारा पाने का एक यह एक और तरीका है। इसके लिए आपको तीन बड़े चम्मच चंदन का पाउडर और हल्दी के साथ दूध मिला लें। इसके बाद धूप में उजागर होने वाले भागों में यह पेस्ट लगा लें और जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। चंदन के पाउडर से आपकी त्वचा में ठंडक होती है और हल्दी में एंटी माइक्रोबियल और चमत्कारी गुण होते है। वही दूध आपकी त्वचा को जरूरतमंद पोषण देता है और मैलिक एसिड आपकी त्वचा की टैनिंग खत्म करती है।

Image Source: blogspot

3.शहद और कपूर का स्क्रब
टैनिंग से छुटकारा पाने का यह काफी पुराना तरीका है। इस उपचार को बनाने के लिए आप तीन चम्मच गुलाब जल एक चम्मच शहद और आधा चम्मच कपूर और एक चुटकी हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक नींबू लें और उसे बीच से आधा कर दें और उसे इस बने हुए मिश्रण में डुबा दें। इसके बाद इस नींबू को अपने चेहरे पर लगाए। टैनिंग से जल्दी परिणाम पाने के लिए आप इन उपचारों की मदद लें सकती हैं।

Image Source: rudraksha-ratna

4.टमाटर स्क्रब
टमाटर में उत्कृष्ट एंटी टैन गुण होते है। इस अद्भुत गुण के कारण टमाटर सदियों से प्रसिद्ध है। यह टैनिंग से काफी आसानी से छुटकारा पाने में मदद करता है। टमाटर में एसिड, टैनिग और एंटीऑक्साइड होते है जो कि टैनिंग से छुटकारा दिलाता है। इसी के साथ इस स्क्रब को इस्तेमाल करना भी आसान होता है। इसके लिए आपको एक टमाटर को दो हिस्सों में बाटें, इसके बाद टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम दो बार अवश्य दोहराएं। आप इस ट्रिक का इस्तेमाल धूप से सीधे घर आने पर भी कर सकती हैं।

Image Source: shashabread

5.शहद और पपीते का फेस बैक
जब बात टैनिंग की आती हैं तो शहद और पपीते का कोई मुकाबला नहीं होता हैं। टैनिंग को हटाने के लिए 2 चम्मच पपीते का और शहद लें। पपीते को लें और हाथों की मदद से पल्प बना लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें फिर इसे अपने टैनिंग वाले हिस्से पर लगा लें और सूख जाने पर ठंड़े पानी ले अपनी त्वचा धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार करें।

Image Source: wordpress

हम आशा करते हैं कि इस गर्मी आपको घर के बनाए हुए पैक से फायदा मिले। लेकिन इन पैक के अलावा आप हमेशा ध्यान रखें कि बिना सनस्क्रीन लगाएं घर से बाहर ना निकलें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version