Home त्वचा की देखभाल कम उम्र में झुर्रियां होने की होती हैं ये 7 वजह

कम उम्र में झुर्रियां होने की होती हैं ये 7 वजह

0

उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर और त्वचा पर बढ़ती उम्र के इफेक्ट दिखाई देने लगते हैं। इनमें झुर्रियां भी होती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कम उम्र में ही हमारे चेहरे पर झुरियां दिखाई देने लग जाती हैं। आमतौर पर प्रदूषण और धूप के संपर्क में रहने से ऐसा होता है, लेकिन आइए आपको इसके कुछ और कारण भी बताते हैं जिनसे झुर्रियों के परेशानी होती है।

यह भी पढ़े : डार्क सर्कल्स से राहत पाने के लिए अपनाएं दादी मां के यह नुस्खें

1. शुगर का अधिक सेवन
इस बात को हर कोई जानता है कि शुगर का अधिक सेवन करने से हमारे शरीर कमजोर होने लगता है। शुगर में प्रोटीन मिलकर ऑक्सीडेशन के प्रोसेस को तेज कर देती है। जिस कारण त्वचा के सेल्स कमजोर हो जाते हैं।

reasons-to-get-wrinkles-at-early-ageImage Source:

2. स्मोकिंग
हम आपको बता दें कि धुम्रपान करने से भी उम्र से पहले ही झुर्रियां आ जाती हैं। इसके पीछे का कारण है कि धुम्रपान करने से खून और ऑक्सीजन की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पाती है, जिसके कारण त्वचा के सेल्स डैमेज हो जाते हैं।

Image Source:

3. स्किन टोन
गोरे रंग की महिलाओं को सूर्य की किरणे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। जिससे झुर्रियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जब कभी धूप में जाए सन्सक्रीन और स्कार्फ पहनकर ही घर से निकलें।

Image Source:

4. जेनेटिक कारण
जेनेटिक भी जल्दी झुर्रियां आने का सबसे बड़ी वजह हो सकता है। जैसे कि अगर आपके मां बाप में से किसी के भी जल्दी झुर्रियां आई हो, तो ऐसे में आपको भी जल्द ही झुर्रियों की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

Image Source:

यह भी पढ़े : स्किन व्हाइटनिंग के लिए 5 बेहतरीन हैं यह होममेड स्क्रब

5. फैशन के कारण
जी हां, अगर आपको विश्वास ना आ रहा हो तो हम आपको बता दें कि टाइट पोनी टेल और स्लीवलेस ड्रेस के कारण भी चेहरे पर झुर्रियों का खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं यह झुर्रियां आपके हाथ पैरों पर भी हो सकती हैं।

Image Source:

6. धूप में काम करने के कारण
जिन महिलाओं को धूप में काम करना होता है, उनके चेहरे पर भी झुर्रियां काफी जल्दी आ जाती है। इनसे बचने के लिए सावधान रहना काफी जरूरी होता है।

Image Source:

7. फेशियल एक्सप्रेशन
कई लोगों को बात करते समय फेशियल एक्सप्रेशन देने की आदत होती है। ऐसा ना करें, क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर झाईयां और झुर्रियां आ जाती हैं।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version