Home त्वचा की देखभाल इन 7 तरीको से एक मिनट में पाएं चमकदार त्वचा

इन 7 तरीको से एक मिनट में पाएं चमकदार त्वचा

0

हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी त्वचा में ग्लो बना रहें। इस ग्लो को लंबे समय तक कायम रखने के लिए कई लड़कियां महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने लग जाती है। त्वचा में ग्लो ना बने रहने के पीछे एक कारण खराब डाइट, अशुद्धियां और प्रदूषण जैसे भी कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हमेशा इन कारणों को आप दोषी नहीं मान सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी त्वचा को एक मिनट के अंदर बेहतरीन बना सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 10 बुरी आदतों को छोड़ने से दमकेगी आपकी त्वचा

1 मुंहासों को हटाने के लिए स्प्रे
एक चम्मच समुद्री नमक को एक कप गर्म पानी में डाल दें। इसके बाद नमक को पानी में सही तरह से मिला लें। इस सोल्यूशन को एक स्प्रे में भर लें। इसके बाद इस पानी से मुंहासों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से मुंहासों के निशान आसानी से निकल जाते हैं और ठीक हो जाते हैं।

get-glowing-skin-in-a-minute1Image Source:

2. लिप बाम को अपने गालों पर लगाएं
गालों का ब्लश करने से लड़कियां खूबसूरत लगती हैं, इसके लिए आप चाहें तो अपने लिप बाम को गालों में लगा सकती हैं। याद रहें कि आपका यह लिप बाम हर्बल होना चाहिए। यह एक हाइलाइटर की तरह आपके गालों पर काम करेगा, और यह आपके चिकबोन्स को इंहेंस करने में मदद करेगा। आप चाहें तो कुछ फेस पाउडर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की चमक को कम कर सकती हैं।

Image Source:

3 सूजन भरी आंखों के लिए विच हेजल
आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे आपके लुक को डल बनाने में मदद करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से आंखों के नीचे आई हुई सूजन को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप दो कॉटन पैड को भिगोकर विच हेजल में रख दें और फिर इसे अपनी आंखों के नीचे रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे अपनी आंखों के संपर्क में ना लाएं। अगर विच हेजल आंखों में पड़ गया तो इससे आंखों का फ्लूड कम हो सकता है और आई बैग भी समाप्त हो सकती है।

Image Source:

4 मेकअप चीट
एक दिन के लिए आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बंद कर दें। आइए आज हम आपको मेकअप को लंबे समय तक टिकाने का एक तरीका बताते हैं। इसके लिए आप सिर्फ कुछ बूंदे फेशियल ऑयल की अपने फाउंडेशन पर डाल दें। इसके बाद इसे रोजाना की तरह इस्तेमाल करें। यह आपके लुक को डीवी मेकअप में बदल देगा। इसी के साथ यह आपके फाउंडेशन को और भी अधिक बेहतरीन बनाने में मदद करेगा।

Image Source:

5 डल स्किन के लिए गुलाब जल
अगर आपके घर में आइज ट्रे है, तो उसमें गुलाब जल भरके उसे फ्रिज कर लें। इसके बाद आप गुलाब जल की इन आइस क्यूब्स को अपने चेहरे पर लगा लें और सर्कुलर मोशन में रब करें। गुलाब जल आपकी त्वचा के पोर्स को टाइट रखने के साथ ही उन्हें ताजा बनाने में भी मदद करेगा।

Image Source:

6 उल्टी खड़ी हो जाइए
अपने बिस्तर पर लेट कर अपने चेहरे को कोने पर रखकर हल्का सा लटका लें। इस स्थिति में आप 3 से 5 मिनट तक बनी रहें। इसके बाद आप वापस अपनी पोजिशन में आ जाए। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा। इसी के साथ इससे आपके बालों का बढ़ना भी तेजी से होगा।

Image Source:

7 आलू की मदद से टैनिंग से पाएं राहत
क्या आप जानती हैं कि आलू की मदद से त्वचा की टैनिंग को आप आसानी से खत्म कर सकती हैं? इसके लिए आप आलू ले लें और फिर उसके स्लाइस करके उसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रब कर लें। इसके रस को आपकी स्किन पी जाएगी, इसके बाद आप नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। बता दें कि आलू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जिस कारण यह हमारी त्वचा को गोरा और चमकदार बनाने में मदद करता है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः त्वचा को निखारने के लिए अपनाए यह 5 घरेलू उपचार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version