Home त्वचा की देखभाल लोटस के 8 प्रोडक्ट रखते है त्वचा को सनटैन से सुरक्षित

लोटस के 8 प्रोडक्ट रखते है त्वचा को सनटैन से सुरक्षित

0

गर्मी हमारे शरीर के लिये लाती है कई प्रकार की बीमारिया क्योकि गर्मी के दिनों की चिलचिलाती धूप हमारे शरीर की त्वचा को खत्म कर देती है शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा शुष्क और बेजान तो होती ही है साथ ही इसकी तपन से त्वचा में काले सफेद दाग भी पड़ने शुरू हो जाते है क्योकि इससे निकलने वाली किरणें हमारे शरीर की त्वचा को जला देती है। और बाहर निकलते समय त्वचा को बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम कुछ ऐसे उत्पाद के विषय में बता रहे है जिससे आप अपनी त्वचा तो सुरक्षित रख सकती है और ये आपकी त्वचा को सूरज से निकलने वाली किरणों से भी सुरक्षित रखने में आपकी मदद कर सकते है। यहां हम आपको लोटस ब्रांड की कुछ क्रीम के बारे में बता रहे है जो आपकी त्वचा की सूर्य कि किरणों से सुरक्षित रखने का सबसे बढ़िया उपचार माना गया है साथ की सबसे सही कीमत में मिलने के साथ इसके अदभुत फायदे भी आपको देखने के लिये मिलेगें। यह आपके चेहरे के लिये सबसे बेमिसाल सौगात के रूप में बाजार में उतारी गई है जाने इससे होने वाले अद्भुत फायदे…

गर्मी हमारे शरीर के लिये लातीImage Source: wiseshe

1. त्वचा को स्किन टैन से सुरक्षित रखने के लिए लोटस हर्बल्स एसपीएफ 50 पीए +++
यह क्रीम प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित त्वचा को नमी प्रदान करने वाली क्रीम है जो की आपकी त्वचा के रूखापन को दूर कर त्वचा को सुंदर कोमल और चमकदार बनाता है।  इस क्रीम में उपयोग की जाने वाली चीजें प्राकृतिक होने के कारण आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिये वरदान के रूप में काम करती है।  इसमे अश्वगंधा और तुलसी के गुण पाये जाते है। जिससे आपकी शुष्क त्वचा का रूखापन दूर होता है और ये सूर्य से निकलने वाली यूवी किरणों से भी आपकी त्वचा की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाता है।

Image Source: netdna-cdn

2. लोटस हर्बल्स सूर्य एंटी टैन बॉडी लोशन
लोटस हर्बल्स आपकी त्वचा को सुरक्षित रखने का सबसे बढ़िया उपचार माना गया है इसका लोशन आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ त्वचा को नमी प्रदान करता है। ये तेज धूप की किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है। इस लोशन में उपयोग किए जाने वाले एलोवेरा और विटामिन ई के तत्व मौजूद होते है इनके अर्क को मिलाकर बनाई गई यह क्रीम आपकी त्वचा को अंदर से पौषित कर नरम और कोमल बनाये रखने में अहम भूमिका निभाती है। इसमें एसपीएफ 25 और पीए+++ के गुण होते है जो त्वचा की सनटैनिंग सो सुरक्षित रखती है एंव त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है

Image Source: netdna-cdn

3. लोटस हर्बल्स सुरक्षित सन डी-टैन
आपकी त्वचा को सनटैन से सुरक्षित रखने के लिये इस क्रीम को प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया है। इसका प्रयोग करने से आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है यह त्वचा के सूर्य से होने वाले घातक परिणामों के कम कर त्वचा को शुष्क मुलायम रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसमें मिले प्रकृतिक तत्व गाजर,बादाम का तेल, विटामिन ई बी, सी,डी के पौषक तत्वों से मिलकर बनी होती है जो त्वचा को स्वस्थ कोमल और मजबूत बनाकर चेहरे को अद्भुत चमक प्रदान करती है। इसके साथ ही यह चेहरे की रंगत के भी बदलकर उसमें निखार लाने का काम करती है।

Image Source: wordpress

4. लोटस हर्बल सूर्य निरपेक्ष विरोधी टैन स्क्रब
सूर्य की किरणों से आपके हाथ में और चेहरे के काले सफेद दागों को दूर करने के लिये यह सबसे अच्छा उपचार साबित हुआ है। लोटस हर्बल ऐसे प्रकृतिक तत्व ड़ाले जाते है जो त्वचा में होने वाले हर इन्फेक्शन को दूर कर चेहरे को साफ और स्वस्थ रखता है।  अखरोट और स्ट्रॉबेरी से बनाई गयी इस क्रीम का उपयोग हाथ में यो चेहरे पर करने से यह त्वचा के रंग को साफ कर नम ओर मुलायम बनाता है।

Image Source: blogspot

5. लोटस हर्बल्स स्किन ग्लो बीबी मेटिफाइंग क्रीम एसपीएफ 30पीए+++
यह एक सनस्क्रीन लोशन है जो सूर्य से निकलने वाली यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है। प्राकृतिक गुणों से तैयार की गई इस क्रीम का लगातार उपयोग करते रहने से आपकी त्वचा स्वस्थ रहने के साथ बाहरी चीजों से होने वाले साइड इफेक्ट से भी सुरक्षित रहती है ।

Image Source: netdna-cdn

6. लोटस अल्ट्रा रक्षा सन ब्लॉक एसपीएफ 70 पीए +++
इस सन ब्लॉक एसपीएफ 70 वाली हर्बल क्रीम आपकी त्वचा को  सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखने के लिये एक कवर के रूप में काम करती है जिससे इन किरणों का आपके चेहरे पर कसी प्रकार का कोई असर नही होता । जिससे त्वचा में असमय झुर्रियों का पड़ना त्वचा का जल जाना या किरणों से होने वाली घातक बीमारियों से भी यह रक्षा करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स के प्राकृतिक गुण निहित होते है जो त्वचा के रोम छिद्रों को खुला रख उनसे निकलने वाले तेल के स्त्राव को नियंत्रित करती है। जिससे यह क्रीम अतिरक्त ऑयलीनेस, चिकनाहट और दानो जैसी समस्याओं से आपको राहत पहुंचाने काम करती है और इसके पौषक तत्व यह आपकी त्वचा को सभी प्रकार से पोषित कर त्वचा को चमकीला बनाता है।

Image Source: mannatbeautycare

7. लोटस हर्बल्स एसपीएफ 30 पीए +++
इस सनस्क्रीन लोशन को कई तरह की जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाई गई है जो त्वचा की चमक को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाता है। यह क्रीम में एस पी एफ 30  का मिश्रित रूप होता है। जिससे आपकी त्वचा का सूर्य से निकलने वाली खतरनाक किरणों से बचाव करता है। यह चेहरे पर पड़ रही झुरियो को बढ़ने से रोकता है। साथ ही त्वचा को नया जीवन ओर कोमलता प्रदान कर उसमें निखार लाने का काम करता है। इस क्रीम मे विटामिन सी पाया जाता है जो चेहरे को साफ कर त्वचा के काले दाग धब्बों को कम करता है।

Image Source: netdna-cdn

8. लोटस एसपीएफ सन ब्लॉक मिस्ट 50 पीए +++-
यह क्रीम प्राकृतिक चीजों एवोकाडो, फयटोस्टेरोल्स से बनी होने के कारण इनमें प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती जो रूखी और बेजान त्वचा में जान डाल त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में अहम भूमिका निभाती है। इससे आपकी त्वचा मुलायम चिकनी और चमकदार बनती है। यह क्रीम आपके चेहरे पर पड़ रही झुरियो और सूरज की किरणों के कारण खराब हुई त्वचा की मरम्मत कर उसमें जान डाल नई कोशिकाओं का निर्माण करता है जिससे त्वचा जगमगा जाती है।

Image Source: netdna-cdn

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version