Home विविध फ़ैशन अपने वॉडरोब में शामिल करे इन लॉन्ग कुर्तों को

अपने वॉडरोब में शामिल करे इन लॉन्ग कुर्तों को

0

कुर्ते पहना तो सभी को अच्छा लगता है इतना ही नही आजकल तो कुर्तों में भी कई सारे डिजाइन मिल जाते हैं। लेकिन आजकल लॉन्ग कुर्तों का फैशन कुछ ज्यादा ही चल रहा हैं। कोई आम लड़की हो या बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस हर कोई लॉन्ग कुर्तों में नजर आ रहा है। लेकिन इन लॉन्ग कुर्तों के भी मार्केट में इतने सारे डिजाइन मौजूद है कि कोई भी इन्हें देख कर अक्सर परेशान हो जाता हैं कि आखिर इनमें से कौन सा कुर्ता लें। तो आज हम आपकी इसी परेशानी को कम करने के लिए कुछ ऐसे डिजाइनर कुर्ते लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने लिए एक सही कुर्ते का चुनाव कर सकेंगी।

1. रंगीन मोड़ वाला डिजाइन
इस डिजाइन के कुर्तो को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है अगर आपको अलग-अलग रंगो को एक साथ मिक्स कर के पहना पसंद है तो आप इस कुर्ते का चुनाव कर सकती हैं इस कुर्ते में ब्राइट रंगो का प्रयोग किया जाता हैं जो कि आपको भीड़ में एक अलग लुक देने में मदद करेंगे इस कुर्ते की खास बात यह है कि आपको इस कुर्ते के टॉप के हाफ हिस्से पर अलग डिजाइन मिलेगा जो इसे खास बनाता है। यह कुर्ता दिखने में जितना सिंपल लगता हैं उतन ही स्टाइलिश भी लगता है तो अगर आप चाहे तो इस कुर्ते को भी अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं।

Add these long kurtis in your wardrobe1Image Source:

2. क्रेजी प्रिंट वाला डिजाइन
इस कुर्ते में आपको काफी सारे अलग डिजाइन मिल सकते हैं इतना ही नहीं यह आपको कई सारे रंगो में भी आसानी से मिल जाएगा। इस कुर्ते में ब्लैक डिजाइन का प्रयोग किया जाता हैं जो इसे अन्य कुर्तो से एक अलग ही लुक देता हैं। इतना ही नहीं इस कुर्ते में आप चाहे तो एक साथ दो या तीन रंगों के मिक्स डिजाइन को भी ले सकती हैं। इस कुर्ते को एक सिंपल लुक देते हुए काफी सरल डिजाइनों का प्रयोग कर सजाया गया हैं।

Image Source:

3. हाई लो पीच डिजाइन
अगर आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप इस कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं। यह कुर्ता दिखने में बहुत ही स्टाइलिश लगता हैं। इतना ही नहीं इस कुर्ते में आपको गले के डिजाइन में नेट वर्क मिलेगा जो इसे एक फेमिनिन लुक देता है यह कुर्ता गर्मियों के लिए काफी अच्छा हैं।

Image Source:

4. कुर्ता-जैकेट डिजाइन
यह कुर्ता आपको एक कैजुअल लुक देने के लिए परफेक्ट हैं। इस कुर्ते के डिजाइन को इस तरह बनाया गया है कि देखने वाले को इसमें एक जैकेट का अनुभव होता हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो इसकी जैकेट में कई सारे प्रिंट वाले डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा प्रिंट पसंद नहीं है तो आप इसे एक सिंपल डिजाइन में भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग रंगो के मिक्स डिजाइन वाले कुर्ते का भी चुनाव कर सकती हैं।

Image Source:

5. सेक्सी स्लिट डिजाइन
अगर आप किसी छोटे सी पार्टी में जाने वाली हैं और उसमें एक स्टाइलिश लुक के साथ जाना चाहती है तो आप इस कुर्ते का प्रयोग कर सकती हे। यह कुर्ता किसी भी ड्रेस या इवनिंग गाउन के स्थान पर ज्यादा अच्छा लगेगा। इस कुर्त के केवल एक ही हिस्से में कट होता हैं जो इसे स्टाइलिश बना देता है। अगर आप उन लोगो में से है जो एक स्टाइलिश ड्रेस तो पहना चाहती है लेकिन उन में शरीर के दिखने के कारण नही पहन पाती है तो आप इस कुर्ते को पहन सकती हैं।

Image Source:

6. समर डिलाइट डिजाइन
गर्मियों में अक्सर लोगो को हल्के कपड़े पहना ही पसंद होता है और यह कुर्ता गर्मियो के लिए सबसे अच्छा हैं। इस कुर्ते को गर्मियों के मौसम को ध्यान में रख कर ही डिजाइन किया गया है इसलिए इसमें एक प्रिंट का प्रयोग किया जाता हैं जो आपको देखने पर ठंडक का अनुभव कराए। इस कुर्ते में आप कई सारे हल्के रंगो के मिक्स को देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस कुर्ते को टॉप से अलग प्रिंट दिया जाता है तथा इसके बाकी के भाग को अलग रगं दिया जाता हैं।

Image Source:

7. स्मार्ट फ्रंट स्लिट डिजाइन
साइड में स्लिट वाले कुर्तो तो बहुत देखने को मिल जाते है लेकिन फ्रंट में स्लिट वाले कुर्ते बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। इस कुर्ते का यही डिजाइन इसे अन्य कुर्तो से अलग बनाते हुए एक स्टाइलिश लुक भी देता है। आप चाहे तो इस कुर्ते को पैन्टस या फिर चूड़ीदार के साथ भी पहन सकती हैं यह दोनों के साथ ही बहुत अच्छा लगता हैं।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version