Home घरेलू नुस्खे बादाम तेल से करें अपने नाखूनों को मजबूत

बादाम तेल से करें अपने नाखूनों को मजबूत

0

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने नाखून को बड़े ही शौक के साथ बढ़ाती है, पर जरा सा पानी पड़ने के बाद वो जल्द ही टूटने लगते है। यदि आप भी अपने नाखूनों के टूटने या उसके रूखे रहने से परेशान हैं, तो जानें हमारे इस आर्टिकल में बताए जा रहे नुस्खें को, जिसे आजमाकर आप अपने नाखूनों को मजबूत बना सकती है। आज हम आपको एक ऐसा सीरम बनाना सिखाएंगे, जिसकी मदद से आपके नाखून सुंदर चमकदार होने के साथ मजबूत भी हो जाएंगे।

नाखूनों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए बताए जा रहें इस मिश्रण में नींबू और बादाम के तेल को उपयोग में लाया गया है। जिसकी मदद से नाखून का रंग साफ होने के साथ ही यह मजबूत होते हैं।

Almond oil to make nails stronger 1Image Source:

यह भी पढ़े : नेल फंगस से परेशान हैं तो ऐसे करें इसका उपचार

सामग्री-

  •  ताजा नींबू का रस – 1 चम्‍मच
  •  बादाम तेल – ½ चम्‍मच
  •  कुछ बूंद सुगन्‍धित तेल
Image Source:

विधि –

इस मिश्रण को बनाने के लिए आप एक कटोरी में नींबू के रस में बादाम का तेल मिलाकर, इसे 2 मिनट के लिए गर्म होने के लिए गैस पर रख दीजिए। फिर इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसमें कोई सुगंधित तेल भी मिला दीजिए।

Image Source:
  •  अब एक रूई की सहायता से या फिर नाखूनों को उस मिश्रण में डुबाकर कुछ समय तक रखें रहें। फिर हल्के-हल्के हाथों से गोलाकार में घुमाते हुए  मालिश करें।
  •  आप हमारे द्वारा बताए इस तरीके को सप्ताह में तीन बार करें। आप खुद ही देखेंगी कि आपके नाखुनों में पहले से ज्यादा बदलाव नजर आने लगा  है।

यह भी पढ़े : इन 10 कामों के लिए भी आप कर सकती हैं नमक का इस्तेमाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version