Home त्वचा की देखभाल त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता हैं एलोवेरा

त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता हैं एलोवेरा

0

मौसम में हुए बदलाव व धूल-मिट्टी हमारी त्वचा पर बुरा प्रभाव डालते हैं। लेकिन एलोवेरा हमारे स्वास्थ्य के लिए कई एक तरह से फायदेमंद होता हैं। लोग इस पौधें को घर में भी लगाते हैं। वैसे यह आसानी से बाजारों में रेडीमेट भी मिल जाता हैं, इसके जूस को पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता हैं और इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आ जाता हैं। एलोवेरा जैल त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता हैं। गर्मी हो या मानसून, इन मौसम में त्वचा को कई समस्याओं से गुजारना पड़ता है। ऐसे में एलोवेरा जैल का प्रयोग किया जा सकता हैं। एलोवेरा में मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स त्वचा पर आई परेशानियों को दूर करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं एलोवेरा किस तरह से त्वचा पर फायदे पहुंचाता हैं।

यह भी पढ़ें – खूबसूरत त्वचा पाना है बेहद आसान, जानें कैसे..

1. स्क्रब करें (Scrub)-

महिलाएं अपनी त्वचा को निखारने के लिए बाजारों में मिलने वाले स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इन स्क्रब में केमिकल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अपनी त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए प्राकृतिक गुणों वाले एलोवेरा स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा जैल में दो चम्मच नींबू का रस और एक कप चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और इसे स्क्रबर की तरह चेहरे पर लगाकर मसाज करें। जिससे यह आपकी त्वचा से डेड स्किन को निकाल कर, उसमें निखार लाने का काम करता हैं।

Scrubimage source:

2. फेस पैक (Face pack)-

अक्सर गर्मियों में पसीने की वजह से त्वचा ऑयली हो जाती हैं और रंग भी काला पड़ जाता हैं। ऐसे में अपनी त्वचा को निखारने और इससे ऑयल को हटाने के लिए संतरे के छिलकों का पाउडर लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच बेसन, एलोवेरा जैल और दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर पैक की तरह लगाएं। तीस मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

image source:

यह भी पढ़ें – बेस्ट फ्रेंड की शादी में खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

3. टैनिंग (Tanning)-

टैनिंग की समस्या धूप में बाहर निकलने की वजह से हो जाती हैं। ऐसे में टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर बाद में इसको गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।

image source:

4. मेकअप रिमूवर (Makeup remover)-

चेहरे से मेकअप को हटाने के लिए आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए कॉटन में थोड़ा सा एलोवेरा जैल लें और रात को सोने से पहले चेहरे का मेकअप रिमूव कर लें।

image source:

यह भी पढ़ें – सुंदर त्वचा पाने के लिए फॉलों करें यह ब्यूटी टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version