Home त्वचा की देखभाल कैस्टर ऑयल में छिपा है आपकी सभी समस्याओं का इलाज

कैस्टर ऑयल में छिपा है आपकी सभी समस्याओं का इलाज

0

कैस्टर ऑयल का उपयोग प्राचीनकाल से ही एक औषधि के रूप में किया जाता है। इसमें पाए जानें वाले प्राकृतिक गुण त्वचा एवं बाल संबंधी सभी समस्याओं को दूर करने मदद करते हैं। इसके तेल का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। आज हम इस तेल में छिपे औषधिय गुणों से आपको परिचित करवा रहें हैं, तो जानें कैस्टर ऑयल के अद्भुत फायदों के बारे में..

यह भी पढ़े : कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)

त्वचा के लिए कैस्टर ऑयल
• बहारी प्रदूषण के साथ तपती धूप का असर हमारी त्वचा को भी प्रभावित करता है, इससे त्वचा झुलस जानें से उस पर कालें दाग धब्बे हो जाते हैं। इसके साथ ही बाहरी त्वचा में धूल के कण चिपककर संक्रमण फैलाते हैं और त्वचा पर कील मुंहासों के होने का मुख्य कारण बनते हैं। इन्हीं सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल) सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है। जो त्वचा के संक्रमण को दूर कर त्वचा को सभी प्रकार की समस्याओं से सुरक्षित रखता है।
• कैस्टर ऑयल में पाए जानें वाले रासायनिक एसिड त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाते है, जिससे त्वचा में आनें वाली झुर्रियां कम हो जाती है। साथ ही यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के काम आता है।
• कील मुंहासे से परेशान लोगों के लिए अरंडी का तेल सबसे अच्छा उपचार है। इसमें पाए जानें वाले रायसीनोलिक एसिड बाहरी सक्रंमण को कम करके मुंहासों के प्रभाव को कम करने में मदद करता हैं, जिससे आप त्वचा संबंधी समस्याओं से असानी के साथ छुटकारा पा सकती हैं।
• त्वचा की नमी खत्म होने से त्वचा में रूखापन आ जाता है, जिससे उसकी चमक भी खो जाती है। त्वचा में नमी को बनाए रखने के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा उपचार है। इसका उपयोग रोज रात को सोने से पहले करें। इस तेल की नियमित रूप से मालिश करते रहने से त्वचा में नमी के साथ ही चेहरे पर अद्भुत निखार देखने को मिलता है।
• कैस्टर ऑयल त्वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ ही त्वचा की फटी हुई दरारों को भरने में भी मदद करता है। इसका उपयोग फटी हुई एड़ियों पर रोज करने से पैर चिकने और सुंदर दिखने लगते है। इसके तेल की मालिश रोज रात को सोने से पहले करें। इससे आपके पैर चिकनें और मुलायम बनेंगे।
• अरंडी के तेल में ओमेगा -3 फैटी एसिड पाया जोता है जो त्वचा के दाग धब्बों के साथ ही हमारे स्ट्रेचमार्क्स को भी दूर करने में मदद करता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करने में भी मदद करता है। जिससे त्वचा गोरी और सुंदर बनती है।
• अरंडी के तेल का उपयोग लिप बॉम के रूप में भी किया जा सकता है, ये होंठो में नमी प्रदान कर उसकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करता है। यह सूखे और फटे होंठो के इलाज में काफी मदद करता है।

Image Source:

यह भी पढ़े : कैस्टर ऑयल करता है आपके वजन को नियंत्रित

बालों की ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है। कैस्टर ऑयल का उपयोग करने के लिए आप इसे नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण से बालों की मसाज करें। यह तेल बालों की जड़ो को मजबूत कर इनकी ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।
• कैस्टर ऑयल बालों की समस्या का समाधान तो करता ही साथ ही में यह पलकों की ग्रोथ को भी बढ़ाने का काम करता है। इसके तेल की मालिश करने से पलकों के छोटे बाल ग्रोथ करने लगते है।
• यदि आपके बाल रूखे होने के साथ ही रूसी की समस्या से ग्रस्त हैं तो कैस्टर ऑयल इस समस्या का एक बेहतरीन समाधान है। बालों के झड़ने-गिरने या बालों में किसी सक्रंमण के होने से यदि आप परेशान हैं, तो इसके तेल की मालिश नियमित रूप से करते रहने से आप सभी समस्याओं से आसानी के साथ छुटकारा पा सकती है। कैस्टर ऑयल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, और एंटी वायरल गुण होते है जो कि सिर की त्वचा की खुश्की को दूर करने में मदद करते है और सिर की त्वचा को डैंड्रफ मुक्त बनाते है।
• इसमें पाए जानें वाले विटामिन बालों को दोमुंहे होने से बचाते हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- मस्सों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं कैस्टर ऑयल

स्वास्थ्य के लिए कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल एक प्राकृतिक औषधि के रूप में सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है। कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से कब्जियत दूर होने के साथ ही पाचन क्रिया में सुधार होता है। इसके अलावा यह शरीर को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। इससे पाचन क्रिया सही होने से मल त्याग करते समय समस्या नहीं होती है, ना ही कब्जियत होने के दौरान एनीमा की जरूरत पड़ती है।
नोट:- अरंडी के तेल (कैस्टर ऑयल) का उपयोग करने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
• कैस्टर ऑयल का प्रयोग करने से जोड़ों के दर्द में, मांसपेशियों के दर्द में और शरीर में सूजन जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
• वैज्ञानिकों ने भी इस बात को साबित कर दिया कि कैस्टर ऑयल शरीर में अधिक टी-कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है, जो शरीर के ट्यूमर को बढ़ने से रोकते हैं। इस तेल के इन्हीं प्राकृतिक गुणों के देखकर आज इसका इस्तेमाल विदेशों में ट्यूमर के इलाज क रूप में किया जाने लगा है।
• कैस्टर ऑयल का प्रयोग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। शरीर में श्वेत रूधिर कणिकाओं को बढ़ाने के लिए इस तेल की मालिश नियमित रूप से करें।
• जिन लोगों के शरीर में तिल या मस्से अत्यधिक संख्या होते हैं वे लोग कैस्टर ऑयल का उपयोग करके कुछ ही महिनों में इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कैस्टर ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण पाए जाते है। जो शरीर को बाहरी संक्रमण से बचाने का काम करते हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- ब्लैक कैस्टर ऑयल के इन 7 जादुई चमत्कारों से आप भी होंगी अब तक अनजान

हाथों के लिए कैस्टर ऑयल

• अपने हाथों को सुंदर,मुलायम और चिकना बनाने के लिए आप अरंडी के तेल का उपयोग रोज करें। इसका उपयोग करने के लिए आप तिल के तेल के साथ अरंडी के तेल 1:1 में लें। फिर इन तेलों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें और रोज रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
• नाखूनों को सुंदर स्वस्थ बनाए रखने के लिए यह तेल एक चमत्कारी उपचार है। इसका उपयोग करने से नाखून स्वस्थ होते है और फटते नहीं है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- अरंडी के तेल के इन 10 दुष्प्रभावों को क्या जानती हैं आप

सावधानीः-
1. अरंडी के तेल का उपयोग करने से पहले आप इसकी जांच अवश्य रूप से कर लें। इसके लिए आप इस तेल को हथेली पर लगाकर परख लें। क्योंकि इस तेल से त्वचा को एलर्जी हो सकती है।

2. इस तेल से भले ही हमें कई फायदे मिलते हो लेकिन इसका उपयोग नियमित रूप से करते रहने से त्वचा के रोमछिद्र भी बंद हो सकते है। इसलिए रोज इसका उपयोग ना करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version