Home स्वास्थ्य रात को गीले मोजे पहन कर सोने से होते हैं यह अजब...

रात को गीले मोजे पहन कर सोने से होते हैं यह अजब फायदे

0

बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि बारिश के कारण हमारे मोजे गीले हो जाते हैं। ऐसे में हम घर पहुंचकर सबसे पहले अपने गीले मोजे को बदल कर दूसरे मोजे पहनते हैं। लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि गीले मोजे पहनना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं तो क्या आप हमारी बातों पर विश्वास करेंगे? शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप गीले मोजे हमारे स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाते हैं।

गीले मोजेImage Source: 

यह भी पढ़ेः मोजे की मदद से बनाएं डोनट हेयर बन

1 पेट की समस्याएं (Stomach Related Problems)

पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या जैसे कब्ज, दर्द, एसिडिटी या दस्त होने पर आप पानी में काला जीरा और सौंफ को मिलाकर इसे कुछ देर के लिए उबाल लें। इसके बाद इस पानी में आप जुराबों को भिगोकर निचोड़ लें। इसके बाद रात को सोते समय आप गीले मोजे पहन लें। इससे आपके पेट का दर्द ठीक हो जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः गीले मोजे करेंगे कई बीमारियों का इलाज

2 जुकाम (Cold)

जुकाम की समस्या केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी परेशान करती है। ऐसे में आप दूध में एक चम्मच प्याज का रस और शहद मिला लें। इसके बाद इसमें मोजों को भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। इस तरह से गीले मोजे पहनने से आपका जुकाम ठीक हो जाएगा।

Image Source: 

3 बुखार (Fever)

बदलते मौसम के साथ कई सारी बीमारियां होने लगती है। ऐसे में आप तेज बुखार होने पर पानी में सिरका डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद जुराबों को इनमें भिगोकर निचोड़ लें। इससे बुखार कम हो जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः पैरों की बदबू से राहत पाने के लिए बड़े ही असरदार हैं यह उपचार

4 सुस्ती से राहत (Relief From Lethargy)

अगर आप सुस्ती से परेशान हैं तो ऐसे में आप पानी में नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आप इसमें अपने मोजों को भिगोकर निचोड़ लें। गीले मोजे इसमें निचोड़कर आप इन्हें पहनकर सो जाएं। ऐसा करने से सुस्ती दूर हो जाएगी।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version