Home त्वचा की देखभाल आप भी जानें, ऑयली स्किन पर मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स

आप भी जानें, ऑयली स्किन पर मेकअप करने के कुछ आसान टिप्स

0

स्किन के भी कई टाइप होते हैं जैसे – ऑयली स्किन, नॉर्मल स्किन, ड्राई स्किन आदि। वैसे जिन महिलाओं की स्किन टाइप ऑयली होती हैं उनके लिए मेकअप करना थोड़ा मुश्किल होता हैं। वो अपने चेहरे पर ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको ऑयली स्‍किन पर मेकअप करने के कुछ टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से मेकअप कर सकेंगी।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन के लिए अद्भुत हैं यह मॉइस्चराइज़र

1. त्वचा को साफ करें (Clean the skin) –

मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को एल्‍कोहल फ्री टोनर से साफ करें। यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेता हैं और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता हैं।

Clean the skinImage Source: 

2. अच्‍छी क्‍वालिटी का मॉइस्‍चराइजर लगाएं (Use good quality of Moisturizer) –

हमेशा अच्छी क्वालिटी का मॉइस्‍चराइजर इस्तेमाल करें इससे आपकी त्वचा मेंटेन रहती हैं। इसको लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता हैं और आपको खूबसूरत लुक भी मिलता हैं। ध्यान रखें कि हमेशा ऑयल फ्री वॉटर बेस मॉइस्‍चराइजर का इस्तेमाल करें।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये जरूरी बातें

3. ट्रांसलूसेंट पाउडर (Translucent powder) –

चेहरे पर पाउडर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। आप इसे फाउंडेशन लगाने के दस मिनट बाद प्रयोग करें। अंत में ध्यान रखें कि माथा, गालों और नाक को जरूर हाई लाइट करें। आपको बता दे ट्रांसलूसेंट पाउडर हमेशा लाइट ही चुनें।

Image Source: 

4. कंसीलर (Concealer) –

हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही कंसीलर का चुनाव करें। इससे आप अपने चेहरे के दाग – धब्बे को छुपा सकती हैं और इसे लगाने के लिए ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से लगा सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ऑयली स्किन में निखार पाने के लिए फॉलो करें ये खास तरीके

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version