Home विविध फ़ैशन बैंगल्स जो लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

बैंगल्स जो लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद

0

बैंगल्स पहनने का फैशन बहुत पुराना है। शुरू से ही महिलाएं अपनी ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए अपने बाकी गहनों के साथ इसे पहनती आई हैं। पुराने समय से आज तक बैंगल्स पहनने का फैशन ऐसे ही चला आ रहा है। अगर आपको भी बैंगल्स पहनना पसंद है तो आप भी इन्हें अपनी ज्वेलरी बॉक्स का हिस्सा बना सकती हैं। इन्हें आप ट्रेडिशनल लुक के साथ काफी स्टाइलिश तरीके से पहनें, ऐसा करने से आप काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी। यहां हम आपको बैंगल्स के कुछ ऐसे टाइप्स बता रहे हैं जो आजकल काफी चलन में हैं और जिन्हें पहन कर आप काफी सुन्दर नज़र आएंगी –

बैंगल्स पहननेImage Source: https://3.bp.blogspot.com/

आर्टिफिशल बैंगल्स का है ज़माना
यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ़ सोने से बने कंगन या चूड़ियां ही हाथों की शोभा बढ़ाएं, बल्कि बाज़ार में एक से बढ़ कर एक आर्टिफिशल बैंगल्स की वरायटी देखी जा सकती है। यह आर्टिफिशल बैंगल्स काफी खूबसूरत होते हैं। साथ ही सोने के बैंगल्स से ज्यादा सुन्दर और काफी सस्ते भी होते हैं। इसलिए आपको जो रंग और डिज़ाइन पसंद आए, आप वैसे बैंगल्स अपने लिए चुन सकती हैं।

Image Source: https://i00.i.aliimg.com/

कांच के बैंगल्स हैं हमेशा फैशनेबल
हम यहां उन कांच की चूड़ियों की बात नहीं कर रहे जो 60 के दशक में आपने बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइनों के हाथों में देखी होगी। जैसे-जैसे ज़माना बदला, फैशन में और सुधार आता गया। कांच की चूड़ियों में भी अब कई मॉडर्न और फैशनेबल डिज़ाइन देखने को मिलते हैं। आप चाहें तो अपनी पर्सनैलिटी से मेल खाता हुआ कोई बोल्ड कलर चुन सकती हैं और पारम्परिक कांच की चूड़ियों में भी काफी मॉड और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आपके हाथों में कांच की चूड़ियां देख कर आपकी सासू मां भी आपके लुक से प्रभावित हो जाएंगी।

Image Source: https://www.nallucollection.com/

क्राफ्टेड बैंगल्स हैं मनमोहक
क्या आपने कभी बारीकी से बनें हुए क्राफ्टेड बैंगल्स पहनें हैं? यह बैंगल्स देखने में काफी खूबसूरत होते हैं, अधिकतर यह गोल्डन या सिल्वर कलर में देखने को मिलते हैं, इनमे सुन्दर जड़ाऊ काम किया होता है। आप चाहे तो किसी पार्टी या फून्क्शन में इन बैंगल्स को पहन सकती हैं, तो अब की बार जब भी आप मार्किट जाएं तो तो इन्हें अपने ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

फन बैंगल्स को भी जरूर ट्राई करें
इस तरह के बैंगल्स की आपको मार्किट में एक भारी रेंज देखने को मिलेगी। यह बैंगल्स फंकी कलर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन्स में आते हैं, जैसे कि प्लास्टिक या बीड्स लगे बैंगल्स। आपको इन्हें एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इस तरह के बैंगल्स कैज़ुअल लुक के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसलिए इन्हें भी आप अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं।

Image Source: https://style4trend.com/

अपने लुक में बैंगल्स को शामिल करके आप और अधिक खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी। इसलिए आपका जैसा मन चाहे वैसे कलर और डिज़ाइन्स के बैंगल्स पहनें और अपने नए लुक से अपने फ्रेंड्स को सरप्राइज कर दें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version