Home विविध फ़ैशन जानें आपके चेहरे पर कौन से इयरिंग्स करेंगे सूट

जानें आपके चेहरे पर कौन से इयरिंग्स करेंगे सूट

0

भारतीय महिलाएं इयरिंग्स को लेकर हमेशा दीवानी रहती हैं। उन्हें यहां तक की वेस्टर्न ड्रेसेज पर भी इयरिंग पहनना पसंद होता है। उनका हर कपड़ा मैचिंग के इयरिंग के बिना अधूरा होता है। आज की महिलाओं का मानना है कि इयरिंग लुक को पूरा करते हैं। चाहे वो कोई भी अवसर हो कान में हमेशा एक सुंदर और स्टाइलिश इयरिंग होने चाहिए।

अब बात यह सामने आती है कि क्या सारे इयरिंग आपके चेहरे पर सूट करते हैं? कहीं कुछ बालियां आपके चेहरे का लुक तो खराब नहीं कर रही हैं? कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो हमेशा असमंजस में रहती हैं कि उन्हें किस तरह की बालियां या इयरिंग पहनने चाहिए। तो आज खूबसूरती के इस आर्टिकल से जानें कि किस तरह के इयरिंग आपके लुक को बढ़ाएंगे।

Beautiful earring designs suit your face the best1Image Source: blogspot

1- गोल आकार वाले चेहरे- जिनका चेहरा गोल आकार का है वो लंबे इयरिंग पहन कर अपने चेहरे की लंबाई बढ़ा सकती हैं। चंकी झुमकियां और स्टड्स आपके चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं फबेंगे, तो बेहतर होगा कि आप उससे दूर रहें। आप उस तरह की बालियां पहनें जो लंबी हों।

Image Source: hauteliving

2- चौकोर चेहरा- इस तरह के चेहरे में जॉ लाइन बहुत साफ दिखती है जो इनके चेहरे की जान होती है। इस तरह की महिलाओं को चौड़े आकार के इयरिंग पहनने चाहिए बजाय लंबे आकार के। इसके अलावा आप लटकन वाले इयरिंग या फिर हाइपरबोलिक आकार वाले भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आप स्टड्स पहनना पसंद करती हैं तो ध्यान रहे कि वो चंकि वाले स्टड्स हों।

Image Source: twimg

3- आयताकार चेहरा- चौकोर चेहरे की तरह इस तरह के चेहरे की भी जॉ लाइन काफी शार्प और ठोड़ी गोल आकार की होती है। इस तरह की महिलाओं को अपने कानों के लिए स्टड्स या इयरिंग ही चुनने चाहिए। इसके अलावा इन पर चंकी स्टड्स, बटन या फिर राउंड स्टड्स भी काफी फबते हैं।

Image Source: usabride

4- दिल के आकार वाला चेहरा- इस तरह का चेहरा काफी कम देखा जाता है और इस चेहरे में चिकबोन्स काफी चौड़ी और ठोड़ी चिकनी होती है। इन महिलाओं को इयरिंग चुनते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आप ऐसे इयरिंग पहनें जिनका अंतिम छोर चौड़ा हो। त्रिकोण आकार और स्टड्स खास आपके लिए बने हैं।

Image Source: ytimg

5- ओवल आकार वाले चेहरे- जिन महिलाओं के चेहरे का आकार ओवल होता है वो बहुत ज्यादा भाग्यशाली होती है, क्योंकि इन पर हर प्रकार के इयरिंग्स अच्छे लगते हैं। आप अपने पसंद के इयरिंग, स्टड्स या फिर कुछ भी पहन सकती हैं।

Image Source: blogspot

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version