Home बालों की देखभाल लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है वेवी हेयर स्टाइल

लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है वेवी हेयर स्टाइल

0

अगर आपके बाल लंबे है और आप चाहती है कि आपके बाल थोड़ा स्टाइलिश हो जाएं, जिससे आप सुंदर और श्रेष्ठ दिखें तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। कर्ल या कोई और हेयर स्टाइल आप अपने फेस के अनुसार अपना सकती है। लंबे बालों पर वेवी वाली हेयर स्टाइल आपको नया लुक प्रदान कर, आपके बालों को सुंदर और आकर्षित बनाती है। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको कुछ बेहतरीन वेवी हेयर स्टाइल के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं।

image source:

यह भी पढ़े – पार्लर नहीं, घर पर इस तरह करें हेयर स्पा

1. वेवी क्राउन हेयरस्टाइल्स
इस अद्वितीय हेयर स्टाइल शैली को आप ध्यान से देखें, इसमें ऊपरी बालों को अलग तरह से कर्ल किया गया है जिसे हेयर स्प्रे की सहायता से अच्छे से सेट किया गया है। इसमें आपके साइड बालों को कर्ल नहीं किया जाता है, उन्हें आप कंघी कर पीछे की ओर अच्छे से पिन करें और पीछे के खुले लंबे बालों में प्राकृतिक रूप से वेव रहने दें।

image source:

2. हॉर्स टेल हेयरस्टाइल
इस स्टाइल में सिर के साइड से बालों को बांट लिया गया है और बड़े भाग वाले बालों को माथे के ऊपर से ले जाकर पीछे की ओर कंघी किया गया है। इसके बाद सिर के ऊपरी भाग पर पफ सा बनाए और सभी बालों को साइड की ओर इकट्ठा कर इनकी हॉर्स टेल बना लें।

image source:

यह भी पढ़े – गर्मियों के मौसम में इन 10 तरीकों से करें बालों की केयर

3. क्रोपड साइड वेवी हेयर स्टाइल्स
इस हेयर स्टाइल में एक तरफ के बालों को बहुत ही छोटे काट लिए जाते है और बीच के बालों व दूसरी साइड के बालों को लंबा ही छोड़ा दिया जाता है। लंबे बालों को हल्का सा कर्ल कर इन्हें वेवी लुक दिया जाता है।

image source:

4. साइड वेवी हेयर स्टाइल
इस हेयरस्टाइल में साइड की तरफ बालों को किया जाता है। यह ध्यान रखें कि दूसरी साइड के बालों को ढीला रखें। इसमें बालों को कर्ल किया जाता है, जिस कारण आपके बाल घने भी दिखेंगे।

image source:

5. लॉंग हॉर्स टेल बैक ब्रश
यह एक सामान्य सी हेयर स्टाइल है जिसे आप आईने के सामने घंटो खड़े हुए बिना आसानी से बना सकती है। इस हेयरस्टाइल में आप आगे के बालों को उल्टी दिशा में कंघी करें और इसके बाद सिर के ऊपरी भाग पर एक पफ बनाया गया है। इसके बाद बालों को पीछे की ओर बांधते हुए उनको कर्ल किया गया है।

image source:

यह भी पढ़े – हेयर कलर करने से पहले जान लें ये कुछ खास बातें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version