Home त्वचा की देखभाल घर में बनाएं सन्सक्रीम

घर में बनाएं सन्सक्रीम

0

सन्सक्रीम एक ऐसा क्रीम है जो हर लड़की के मेकअप किट में देखने को मिल जाता हैं। सन्सक्रीम की मदद से आप अपनी त्वचा को सूरज की हानीकारक किरणों से बचा सकती है। लेकिन ज्यादातर लड़कियां ये सोचती है कि सर्दियों के मौसम में सन्सक्रीम की जरुरत नहीं होती हैं। पर ऐसा नही है क्योंकि अगर आप ये सोच रही है कि सर्दियों में सूरज की किरणें कम नुकसान पहुंचाती हैं। तो ऐसा नहीं हैं, सर्दी हो या गर्मी सूरज की किरणें हर मौसम में एक सी ही रहती है। तो ऐसे में आपको हमेशा ही सन्सक्रीम का प्रयोग करना चाहिए। लेकिन मार्केट में मिलने वाले कई सन्सक्रीम ऐसे होते है जो कि हमारी त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते है। ऐसे में हम आपको आज घर में ही प्राकृतिक तरीके से सन्सक्रीम बनाना सीखाते है ताकि आपको  मार्किट में जा कर सन्सक्रीम न लेना पड़े और ये आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा भी रहेगा।

घर में बनाएं सन्सक्रीमImage Source: https://earthsbareoils.com/

1. सनस्क्रीम ऑइल
• नारियल तेल- ½ कप
• कैरट सीड ऑइल- ½ छोटा चम्मच
• ऑलिव ऑइल- 1 छोटा चम्मच
इस सभी समाग्रीयों को एक साथ अच्छे से मिलाकर एक जार में रख लें।

2. वॉटर प्रूफ सन्सक्रीम
• अवाकाडो तेल- ¼ कप
• नारियल तेल- ¼ कप
• शिया बटर- ¼ कप
• बीवैक्स- ¼ कप
• जिंक ऑक्साइड- दो छोटे चम्मच
• कैरट सीड ऑइल- 1 छोटा चम्मच
इसे बनाने के लिए पहले बी वैक्स, शिया बटर और नारियल तेल को मध्यम आंच पर अच्छे से पिघला लें। उसके बाद अवाकाडो का तेल, जिंक ऑक्साइड और कैरट सीड का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद जब से पेस्ट अच्छे से मिल जाए तो इसे एक जार में रख लें।

3. शिया बटर सन्सक्रीम
• शिया बटर- आधा कप
• नारियल तेल- 1/3 कप
• कैरट सीड ऑइल- 1 छोटा चम्मच
• जिंक ऑक्साइड- दो छोटे चम्मच
सबसे पहले नारियल तेल को हल्की आंच पर पिघला ले और उसमें शिया बटर मिलाकर इस मिश्रण को चलाते रहे। इसके बाद कैरट सीड का तेल और जिंक ऑक्साइड डाल कर अच्छे से मिलाएं और इसे तब तक चलाते रहे जब तक की ये एक महीन पेस्ट में ना बदल जाए। जब ये एक महीन पेस्ट में बदल जाए तो इसे एक जार में रख दें।

सावधानी
• अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह का कोई घाव हो या पिंपल हो तो इस सन्सक्रीम में जिंक ऑक्साइड को ना मिलाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version