Home घरेलू नुस्खे पेट की चर्बी का सफाया करने के लिए बेमिसाल है यह उपाय

पेट की चर्बी का सफाया करने के लिए बेमिसाल है यह उपाय

0

क्या आप जानती हैं कि पेट की चर्बी को आप आसानी से कम कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसका सेवन करके आप आसानी से अपने पेट की चर्बी को कम कर सकती हैं। यह व्यंजन सचमुच पेट की चर्बी को कम करने में सहायक है।

belly Cut Your Belly Fat Simply With Such An Awesome Recipeimage source:

अगर आप भी लंबे समय से पेट की बढ़ी हुई चर्बी से परेशान हैं तो ऐसे में आप इस डिश का सेवन करके आप आसानी से पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरीके को अपनाकर आप आसानी से अपनी मनचाही ड्रेस में फिट हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेः शरीर की कई बीमारियों को दूर करती है सौंफ

इसको बनाने के लिए सामग्री

• लहसुन की कलियां – 12

image source:

• रेड वाइन – ½ लीटर

image source:

इस तरह बनाएं

1. आप लहसुन के टुकड़ों को एक जार में रख लें। इसके बाद इसमें वाइन डाल दें।

image source:

2. इसके बाद आप इस जार को बंद करके धूप में दो सप्ताह के लिए रख दें। आप इसी के साथ रोज जार को शेक करें।

image source:

यह भी पढ़ेः पेट पर जमी चर्बी को कम करने के उपाय

3. दो सप्ताह के बाद आप इस लिक्विड को एक कांच के बोतल में डालकर रख लें। इसके बाद आपको इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है। आप इसे फ्रिज में रख सकती हैं।

image source:

4. आप रोजाना इसका सेवन कर सकती हैं। दिन में कम से कम 3 बार इसका सेवन जरूर करें। इसके बाद आप 6 महीनों का ब्रेक ले लें।

image source:

दूसरे लाभ

• जब आप इस उपचार का इस्तेमाल अपने पेट की चर्बी को घटाने के लिए करती हैं तो ऐसे में आपके पेट की सूजन भी कम होती है।

image source:

• इससे आपका मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होता है।

image source:

यह भी पढ़ेः इन 6 तरीकों से कम करें चेहरे की चर्बी

• आप अपने शरीर के अतिरिक्त नमक को निकाल सकती हैं।

image source:

• आप अपने शरीर के टोक्सिन को भी दूर कर सकती हैं।

image source:

हम आशा करते हैं कि यह काम करेगा और आप आसानी से अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पा लेंगी।

यह भी पढ़ेः पेट और कुल्हों की चर्बी दूर करने के लिए पीएं जिंजर वॉटर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version