Home घरेलू नुस्खे सिर्फ मिठास नहीं चीनी के ये फायदे कर देंगे हैरान

सिर्फ मिठास नहीं चीनी के ये फायदे कर देंगे हैरान

0

जब भी स्वास्थ्य की बात आती है तब चीनी को खलनायक के रूप में देखा जाता है लेकिन आप चीनी के कुछ फायदों को नजरअंदाज नहीं कर सकते है। चीनी सिर्फ मिठास भर के लिए ही इस्तेमाल नहीं होती है बल्कि इनके कुछ ऐसे भी फायदें होते है जिन्हें जानकर आप हैरान हो सकती है। आपने चीनी के बारे में ये तो सुना होगा कि जले हिस्से पर चीनी लगाने से जले का दाग नहीं रहता है लेकिन चीनी के कुछ इससे भी बड़े फायदें है जिससे आप शायद ही अवगत हो। तो चलिए जानते है चीनी के कुछ अनसुने फायदों के बारे में…

Bizarre Uses Of Sugar1Image Source: deshebideshe

• क्या आप जानते है कि लिपस्टिक के ऊपर चीनी लगाने से वो काफी देर तक होठों पर टिक सकती है? जी हां! जब आप लीपस्टिक लगा लें उसके बाद अपने होठों पर थोड़ी सी चीनी छिड़क लें। चीनी लगाने के एक मिनट बाद उसे या तो खा लें या फिर उसे आप टीशू पेपर से हटा दें। अब हम दावा करते है कि ऐसे करने के बाद आपके होठों पर काफी समय तक लिपस्टिक टिकी रहेगी।

Image Source: jovenesnews

• बाजार के बने महंगे स्क्रब से बेहतर है कि आप घर बैठे स्क्रब बना लें। घर का बना स्क्रब अधिक फायदेमंद और किफायती साबित होता है। इसको बनाने के लिए एक चम्मच बारीक कुटी हुई चीनी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में बादाम या जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसको हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें और फिर सादे पानी से उसे धो लें। इस तरह आपके चेहरे की रंगत में सुधार आएगा और दुष्प्रभाव का भी कोई खतरा नहीं होगा।

Image Source: wordpress

• बारिश का मौसम चरम सीमा पर है ऐसे में घर में ढेर सारे कीट-पतंगे घुसना जाहिर है लेकिन आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। आपको बता दें कि चीनी इनको भी आसानी से दूर भगा देती है। इसके लिए आपको बस इतना सा करना होगा कि पहले चीनी और पानी का घोल बनाइए और उसे थोड़ा उबाल दे। इसके बाद उस घोल को एक बोतल में डालकर खिड़की के पास रख दें। घोल की खूशबू के चलते कीट पतंगे बोतल के पास आएंगे और उसमें डूब कर मर जाएंगे।

Image Source: haberturk

• शायद ही कोई जानता हो कि चीनी आपके बेकरी के समान को काफी समय तक ताजा रख सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होगी, जिस भी कंटेनर में आप अपना बेकरी में समान रखें उसमें चीनी का एक बड़ा क्रिस्टल रख दें।

• खैर ये तो हर घर की कहानी होती है कि बच्चें बहार खेल कर कपड़े गंदे कर लाते है और फिर रोज डांट भी खाते है। मां को हमेशा यही लगा रहता है कि वो दाग कभी वापस नहीं जाएंगे। तो हम आपको बता दें कि वो दाग चीनी की मदद से तुरंत गायब हो जाएंगे। इस दाग को गायब करने के लिए चीनी और पानी का घोल मिलाइएं और दाग पर ड़ाल दीजिए। इस घोल में कपड़ा करीबन एक घंटे तक लगे रहने दीजिए। इसके बाद इसे पानी से धो दें और आप देखेंगे की दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा।

Image Source: sarangberita

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version