Home घरेलू नुस्खे इन समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर है काला नमक

इन समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर है काला नमक

0

काला नमक का इस्तेमाल हम अक्सर खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप काले नमक का सेवन कर कई बीमारियों से राहत पा सकती हैं। यह पेट की समस्याओं से राहत दिलाने के साथ ही कई अन्य बीमारियों से राहत दिलाने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं कि और कौन सी समस्याएं हैं, जिनसे निजात दिलाने में काला नमक फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़ेः नमक के भी है कई स्वास्थयप्रद लाभ

1 पाचन दुरुस्त रखने में मददगार
अगर आपके पेट में अक्सर समस्याएं बनी रहती है, तो ऐसे में आपके लिए काला नमक काफी फायदेमंद होता है। यह पेट के अंदर जाकर प्रोटीन को पचाने वाले एंजाइम्स को उत्तेजित करता है। आप काले नमक में नींबू मिलाकर इसका सेवन कर सकती हैं, इससे हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है।

benefits-of-black-salt1Image Source:

2 सलाद में काला नमक छिड़कना ना भूलें
खाना खाते समय सलाद का सेवन करना किसको नहीं पसंद होता है। अगर आप खीरा, चुकंदर, प्याज और गाजर का सलाद बनाती हैं, तो इस सलाद के ऊपर आप काला नमक छिड़क सकती हैं। काला नमक आपको स्वस्थ बनाने में मदद करता है और यह हमारे पेट के पाचन तंत्र को भी सक्रिय बनाएं रखता है। इतना ही नहीं सलाद के साथ काले नमक का सेवन करने से मोटापा भी नियंत्रित होता है।

Image Source:

3 जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद
अगर आपके शरीर की मांसपेशियों में दर्द रहता है, तो ऐसे में आप काला नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका सेवन करने से जोड़ों को आराम मिल जाता है। इसके लिए आप एक कपड़ें में काला नमक डालकर बांध लें और फिर किसी पैन में इसे गर्म करके जोड़ों की सिकाई करें। आप चाहे तो दिन में 2 से 3 बार यह सिकाई कर सकती हैं।

Image Source:

4 पेट में होने वाली गैस से राहत
अगर आपके पेट में गैस हो जाती हैं, तो ऐसे में आप एक कॉपर के बर्तन में काला नमक डालकर उसे थोड़ी देर के लिए पकाएं और फिर इसका रंग बदल जाने पर गैस को बंद कर दें। इसके बाद आप एक गिलास पानी के साथ इस नमक का सेवन कर लें। ऐसा करने से गैस से राहत मिल जाएगी।

Image Source:

5 वजन कम करने में मददगार
काला नमक खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ ही मोटापे को कम करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप एक गिलास में नींबू का रस और काला नमक मिला लें और फिर उसमें पानी मिला कर आप इसका सेवन कर लें। इसका सेवन करने से आपके शरीर की कोशिकाओं को पोषण पहुंचता है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः रोजाना सुबह नमक का पानी पीने से यह बीमारियां होंगी दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version