Home त्वचा की देखभाल शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीके

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीके

0

 

शरीर में बालों का होना आम है, लेकिन यही बाल आपके लिए शर्म का कारण बन जाते हैं, तो ऐसे में बेहतर है कि आपका इन अनचाहे बालों को साफ करना ही सही उपाय होता है। अगर आप भी इन अनचाहे बालों से परेशान हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहें हैं कि आप इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः चिन के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना है तो अपनाएं यह उपचार

1 वैक्सिंग (Waxing)

WaxingImage Source: 

शरीर के बालों को हटाने का वैक्सिंग सबसे आम तरीका है। इस प्रक्रिया में आपकी त्वचा में वैक्स की एक परत लगाकर उसे एक स्ट्रिप के जरिए खींचा जाता है। जिससे अनचाहे बालों से आप छुटकारा पा सकती हैं। इसके बाद आप अपनी त्वचा में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

इसके फायदे-

• इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके लंबे समय तक बाल नहीं आएंगे।
• त्वचा को कोमल बनाने में मददगार।
• वैक्स को बनाने के लिए ऑर्गेनिक और स्किन फ्रैंडली प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
• इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल पतले आते हैं।
• इससे आपकी त्वचा की डैड स्किन भी दूर हो जाती है।
• टैनिंग को भी दूर करने में यह प्रक्रिया बहुत मददगार है।

नुकसान-

• इस प्रक्रिया में दर्द बहुत होता है।
• इसका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन जैसे बिकिनी एरिया में करने से बचें।
• इससे कभी कभार त्वचा में रेशिश भी पड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ेः चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं यह तरीके

2 इलेक्ट्रोलेसिस (Electrolysis)

Image Source: 

इलेक्ट्रोलेसिस एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप आसानी से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप इन अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं। इस प्रक्रिया में वैक्सिंग जितना दर्द नहीं होता है। यह प्रक्रिया ऐसे तो विदेशों में ही होती है, हमारे भारत में अब तक यह प्रक्रिया कहीं नहीं है।

इसके फायदे-

• दर्द नहीं होता है।
अनचाहे बालों को हटाने का असरदार तरीका है।
• त्वचा को कोमल बनाता है।
• लेजर प्रक्रिया से सस्ता है।

नुकसान-

• पूरे शरीर के बालों को हटाने के लिए अलग-अलग सेशन्स होते हैं।
• त्वचा में रेडनेस होती है, लेकिन समय बितने पर यह ठीक भी हो जाती हैं।

यह भी पढ़ेः कच्चा पपीता दिलाए शरीर के अनचाहें बालों से छुटकारा

3. लेजर हेयर रिमूवल (Laser hair removal)

Image Source: 

इस प्रक्रिया को अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। इस प्रक्रिया में एक लाइट के जरिए बालों को हमेशा के लिए त्वचा से हटाया जाता है। हम आपको बता दें कि इस प्रक्रिया से आपकी त्वचा में किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है।

इसके फायदे-

• इस प्रक्रिया का असर कुछ सालों तक ही रहता है, इसके बाद आपके शरीर में बाल आने लगते हैं।
• इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
• इससे आपकी त्वचा स्मूथ हो जाती है।

नुकसान-

• यह बहुत महंगी प्रक्रिया है।
• कई सेशन्स के बाद आपके बाल हटते हैं।

यह भी पढ़ेः इन 6 आसान और असरदार तरीकों से पाएं हिप्स के अनचाहे फैट से छुटकारा

4 ब्लीचिंग (Bleaching)

Image Source: 

यह आपके बालों हटाता तो नहीं है, लेकिन यह आपके बालों को आपकी त्वचा के रंग का कर देता है, जिससे आपके बाल दिखते नहीं है।

इसके फायदे-

• इस प्रकिया में दर्द नहीं होता है।
• यह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का आसान और असरदार तरीका है।
• इसके परिणाम आपको 2 से 3 सप्ताह तक दिखेंगे।

नुकसान-

• कोमल त्वचा के लिए यह उपचार बिल्कुल नहीं है।
• कोमल त्वचा पर यह प्रक्रिया सूट नहीं करती है।

यह भी पढ़ेः घरेलू नुस्खों से अनचाहें बालों को कहें अलविदा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version