Home त्वचा की देखभाल सेंसीटिव स्किन को सुरक्षित रखे कोकोनट मिल्क का बॉडी वॉश

सेंसीटिव स्किन को सुरक्षित रखे कोकोनट मिल्क का बॉडी वॉश

0
natural coconut walnut oil

नारियल हो या फिर नारियल का दूध, ये हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, नारियल का सेवन करने से हमारे शरीर में ताजगी और स्फूर्ति आती है। इसका प्रयोग त्वचा में करने से ये त्वचा में निखार प्रदान करता है। इसके दूध से बना बॉडी वॉश आपकी त्वचा के लिए काफी उपयोगी होता है। इससे त्वचा सुंदर मुलायम बनने के साथ त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। नारियल के दूध में नमी की मात्रा भरपूर होती है। जिससे यह त्वचा को पोषण करने के साथ उसे नमी प्रदान करता है। आज हम आपको इसे बनाने के तरीके के साथ ही इससे होने वाले फायदों के बारे में बता भी रहें हैं।

coconut-milk-body-wash1Image Source:

यह भी पढ़ेः- इन तेलों की मसाज आपको बना देगी और भी खूबसूरत

सामग्री :

  1. आधा कप- केसटाइल साबुन
  2. एक चौथाई कप- नारियल का दूध
  3. लैवेंडर ऑयल

विधि :

सबसे पहले एक कटोरी में नारियल के दूध को डालकर उसमें केसटाइल साबुन को मिला दें। इसके बाद इस साबुन में सुंगध के साथ उसे पोषित करने के लिए किसी अच्छे आयल का उपयोग करें, इसके लिए आप लेवेण्डर ऑयल या बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल का भी उपयोग कर सकती हैं। इन तेलों को डालने से पहले ध्यान दें कि उसे इतनी ही मात्रा में डालें जितनी आपको सुंगध चाहिए। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला कर फिर उसमें अपनी पंसद का एसेंशियल ऑयल डाल कर मिला लें। इन सभी सामग्रियों को मिला देने के बाद इसे किसी चीज में एकत्रित करके रख लें। इसके बाद अपनी त्वचा पर इसका प्रयोग रोज करें। इससे त्वचा को पोषण मिलेगा जिससे त्वचा में अच्छा निखार आएगा।

Image Source:

यह भी पढ़ेः- 4 टिप्स : नारियल तेल से घटेगा वजन, जानिए कैसे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version