Home त्वचा की देखभाल सॉफ्ट स्किन पाने के लिए घर में ही बनाएं बटर क्रीम

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए घर में ही बनाएं बटर क्रीम

0

हम अक्सर दूसरों की कोमल सुंदर त्वचा को देखकर सोचते हैं कि काश हमारी त्वचा भी ऐसी सुंदर चमकदार गुलाबी रंग की होती। ये सोचकर हम उदास हो जाते हैं कि इस तरह की चमक हमारी त्वचा पर नहीं आ सकती है पर ये सोचना आपकी गलत है। त्वचा की देखभाल यदि सही तरीके से की जाए तो आपकी भी त्वचा खिलकर गुलाबी रंग की हो सकती है। इसके लिए आपको कही पार्लर के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है, घर पर रखी कुदरती चीजों का उपयोग करने से ही आप निखरी और कोमल त्वचा पा सकती हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं कि घर पर मौजूद प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके आप अपनी त्वचा को किस प्रकार से कोमल सुंदर और चमकदार बना सकती है। जानें इस प्राकृतिक चीजों से तैयार क्रीम को बनाने का तरीका…

homemade-body-butters-cream1Image Source:

यह भी पढ़े : खूबसूरती निखारने के लिए अपनाएं ये चार उपाय

सामग्री:

  • अनसाल्टेड बटर – 100 ग्राम
  • ऑलिव ऑयल – 4 टेबलस्पून
  • टी ट्री ऑयल – 1 छोटा चम्मच

बनाने का तरीका-
चेहरे पर निखार लानें के लिए आप सबसे पहले एक छोटी कटोरी में ऑलिव ऑयल, टी ट्री आयल और मक्खन को डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस घोल को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। कुछ समय बाद इस क्रीम को बाहर निकालें, आपकी बटर क्रीम बनकर पूरी तरह से तैयार है। अब इस घोल को रोज अपने चेहरे पर रात को सोते समय लगाएं और रोज सुबह चेहरा ताजे पानी से साफ कर लें, आप देखेगें कि आपकी त्वचा किस तरह से प्राकृतिक चमक पाकर दमक उठेगी है।

यह भी पढ़े : अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version