Home बालों की देखभाल इन कारणों से आपके बाल हो जाते हैं ऑयली

इन कारणों से आपके बाल हो जाते हैं ऑयली

0

हम में से कई लड़कियां ऑयली बालों की समस्या से जुझती हैं, लेकिन क्या आप जानना चाहती हैं कि हमारे बालों के ऑयली होने के पीछे क्या कारण होते हैं। शायद आप इसके पीछे की वजह को अच्छी तरह से नहीं जानती होंगी। इसी कारण हम आपके लिए यह खास आर्टिकल लेकर आएं हैं।

आज हम आपको ऐसे कुछ कारण बताने जा रहे हैं जिनके कारण आपको यह पता चल जाएगा कि आपके बाल आखिर क्यों इतनी जल्दी ऑयली हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेः रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

1. ऑयली ग्लैंड्स-
आपके शरीर में होने वाले ऑयली ग्लैंड्स आपके बालों को ऑयली करने का एक कारण होते हैं। आपके बालों से निकलने वाला सेबम आपके बालों और स्कैल्प को ऑयली बना देते हैं। इसके लिए आपको केवल समय-समय पर अपने बालों को शैम्पू करना होता है। इससे आपके बालों की सारी गंदगी दूर हो जाएगी।

2. आपके हाथ-
हम में से कई लोगों को अपने बालों में हाथ फेरने की आदत होती है। कभी-कभार ऐसा होता है कि हम कुछ खाना खा रहे होते हैं और फिर अपने उन्हीं हाथों से हम अपने बालों को भी हाथ लगाते हैं, जिसके कारण भी हमारे बाल ऑयली हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेः लकड़ी की कंघी से बालों को होगा यह फायदा

3. धूल व वायु प्रदूषण –
कभी-कभार प्रदूषण के कारण भी हमारे स्कैल्प और बालों में कई तरह की समस्या होने लगती है। इससे हमारे स्कैल्प में खुजली होने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने का तरीका यह है कि आप एक अच्छी क्वालिटी के शैम्पू का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।

4. धुएं के कारण–
हमारे आस पास होने वाले धुएं के कारण भी हमारे बाल ऑयली हो जाते हैं। आपके स्कैल्प में गंदा धुआं जमा होने के कारण भी वह ऑयली हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको नियमित तौर पर एक हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।

आप कई और तरीकों से अपने ऑयली बालों का उपचार कर सकती हैं, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चाहें तो प्राकृतिक हेयर पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 15 तरीकों से अपने बालों को बनाएं मजबूत व घना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version