Home स्वास्थ्य ब्रेन स्ट्रोक के इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज

ब्रेन स्ट्रोक के इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज

0

आज कल अनियमित दिनचर्या के कारण हम लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार होने लगे है। हमारी आदतों के कारण धीरे धीरे ही सही पर हमारा शरीर कुछ बड़ी बीमारियों से ग्रसित होना शुरू हो जाता है। मोटापा, शारीरिक काम कम करना, टेंशन यह सभी ब्रेन स्ट्रोक के कारण बनते है। मस्तिष्क कोशिकाओं की जरुरत को पूरा करने के लिए रक्त कोशिकाएं ह्रदय से मस्तिष्क तक लगातार रक्त पहुंचाती रहती है, जब रक्त की आपूर्ति नहीं होती है तब मस्तिष्क की कोशिकाएं मृत होने लगती हैं। इसका परिणाम होता है दिमागी दौरा या फिर ब्रेन। स्ट्रोक होने पर ऐसा भी संभव है कि मरीज अपनी इच्छानुसार एक ओर के हाथ-पैर भी न हिला सके और कोई संवेदना भी न हो। इस खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से पहले ही व्यक्ति को समय रहते यदि उपचार दे दिया जाए तो मरीज को ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको ब्रेन स्ट्रोक के लक्ष्णों को पहचानने के बारे में बता रहें है।

1 तेज सिर में दर्द होना
अक्सर व्यक्ति को काम के दौरान भी तेज सिर दर्द होने लगता है। लेकिन सिर दर्द को अनदेखा कभी न करें। काम के दौरान होने वाला सिर दर्द नॉर्मल हो सकता है। लेकिन बार बार होने वाले सिर दर्द से आपको सचेत रहना होगा। सिर में दर्द होने की स्थिति में बिना देर किए आपको डॉक्टर से अपना चेकअप जरुर करवाना चाहिए ।

तेज सिर में दर्द होनाImage Source: com

2 शरीर के अंगों का सुन होना
अक्सर होता है कि हमारा शरीर का कुछ हिस्सा सुन हो जाता है। ऐसी स्थिति को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस तरह की स्थिति में आंखे भी थोड़ी टेढ़ी हो जाती है। अगर आपके शरीर में यह सभी संकेत होने लगे तो सजग हो जाएं यह सभी संकेत आपके ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकते है।

Image Source: bodyrock

3 सीधे खंडे होने में परेशानी
कई बार हम अपने शरीर का बैलैंस नहीं बना पाते है और गिर जाते है। दिमाग जब भी सही तरीके से काम नहीं करता तब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में आदमी सीधा खडा नहीं हो पाता है और उसे चलने में भी दिक्कत आती है। यह भी ब्रेन स्ट्रोक का मुख्य कारण होता है।

Image Source: bonesmart

4 याददाश्त का जाना
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले व्यक्ति को चीजें याद रखने में भी दिक्कत होने लगती है। इसमें व्यक्ति की याददाश्त पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए जब भी हर दिन की बातों को भी याद रखने में मुश्किल होने लगे तो आप संभल जाए और जल्द ही डॉक्टर ही सलाह ले। इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है।

Image Source: huffpost

5 दिखाई देने में समस्या
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले व्यक्ति की आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता है। ऐसी स्थिति होने पर डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। मस्तिष्क में समस्या होने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।

Image Source: co

ऐसे करें इस समस्या को पक्का

हंसने के लिए कहे-
पेशेंट को मुस्कुरान के लिए कहें अगर उसे हंसने में तकलीफ होती है, होंठ पूरे फैल नहीं पा रहे है तो समझ जाएं वो इस समस्या से ग्रसित है

Image Source: sheknows

बातें करने के लिए कहें-
जिसे भी इस तरह की समस्या हो रही है उससे आप कुछ देर बात करें अगर इस दौरान उसकी जबान लड़खड़ाई या फिर उसे बोलने में दिक्कत हो रही है तो समझ जाएं ब्रेन स्ट्रोक ने दस्तक दी है

दोनों हाथ उपर करने के लिए कहें-
पेशेंट को दोनों बाहें उपर करने के लिए कहे अगर उसे बाहें उठाने में दिक्कत हो रही है या फिर वो उठाते है गिर जाती है तो समझ जाएं वो इस समस्या से ग्रसित है

Image Source: tendencias21

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version