Home त्वचा की देखभाल इन 6 फूलों से बढ़ायें अपनी खूबसूरती!

इन 6 फूलों से बढ़ायें अपनी खूबसूरती!

0

खुद को सुंदर दिखाने की चाहत में लोग क्या-क्या नहीं करते। तरह-तरह की क्रीम, पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने से भी आज की महिलाएं व युवतियां पीछे नहीं हटती हैं, लेकिन फिर भी इन सब से मिला निखार कुछ ही दिनों तक टिका रहता है। वहीं क्या आपने कभी यह सुना है कि फूलों की मदद से अपनी खूबसूरती को और निखारा जा सकता है। सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि फूलों से बने मास्क आपका रंग निखारने, चोट व पिंपल के दाग दूर करने में भी काम आते हैं। यदि आप अब तक इसके बारे में नहीं जानते तो यहां हम आपको इसके विषय में बताने जा रहे हैं। तो जानिए कि किस तरह से सुंदरता को बढ़ाने में फूल आपकी सहायता कर सकते हैं।

flower packs for your face1Image Source: newhdwallpapers

गुलाब का पैक- सबसे पहले आपको गुलाब की ताजा पखुड़ियों को पीसना है। फिर इसमें दूध के साथ ओट्स या चोकर मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद धुल लें। ये आपकी डेड स्किन को दूर करने के साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज कर मुलायम बनाएगा।

Image Source: wikimedia

गेंदे का पैक- गेंदे की पंखुड़ियों को मिल्क पाउडर, दही और गाजर के साथ ब्लेंड करें। इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। ये आपके चेहरे की थकान और डलनेस को हटाकर उसमें ग्लो लाएगा।

Image Source: wikimedia

चमेली का पैक- इसे बनाने के लिए चमेली की पंखुड़ियों को पानी में उबालें और फिर छान लें। इन पंखुड़ियों में अब थोड़ी मलाई मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे हटाकर चेहरा धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप चमेली की पंखुड़ियों को दही के साथ पीसकर भी लगा सकती हैं। ये पैक सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है।

Image Source: newwallpapershd

लैवेंडर पैक- लैवेंडर की पंखुड़ियों को कुछ देर के लिए पानी में उबालें और फिर छान लें। इन पंखुड़ियों को ओट्स पाउडर में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दें, फिर साफ पानी से धो लें।

Image Source: ibwall

गुड़हल का पैक- इस फूल से बना फेस पैक पिंपल के साथ-साथ दूसरी स्किन इंप्यूरिटीज हटाने में मदद करता है। जिरेनियम (लाल रंग का छोटा फूल) और गुड़हल के पेस्ट को उबले हुए ब्राउन राइस में मिलाएं और कुछ बूंदें अपने पसंद के एसेंशियल ऑयल की भी डालें। आप कैप्सूल्स से थोड़ा विटामिन ई लिक्विड भी डाल सकती हैं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं, थोड़ी देर रखें फिर साफ कपड़े से पोछकर धो लें।

Image Source: wp

कमल का पैक- कमल के फूल में कई मिनरल्स के साथ लीनोलीक एसिड भी होता है। जिसका इस्तेमाल स्किन व्हाइटनिंग में होता है। कमल की पंखुड़ियों को पानी में उबालें और फिर छान लें। इसे दूध या गुलाबजल के साथ मिलाएं और फिर फेस पैक की तरह लगाएं।

Image Source: onehdwallpaper

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version