Home विविध रसोई से शाम को स्नैक्स के तौर पर करें आलू रोस्ती का सेवन

शाम को स्नैक्स के तौर पर करें आलू रोस्ती का सेवन

0
Enjoy This Yummy Aaloo Rosti For Easy Party Or Evening Snacks

आलू रोस्ती को बनाना काफी आसान है। आप इस डिश को शाम के स्नैक्स के तौर पर या घर पर होने वाली छोटी-मोटी पार्टी में बना सकती हैं। यह आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट मील है। आप अपने बच्चों के मनपसंद टॉपिंग्स भी इसमें शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े – इस तरह मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी मूंग दाल की खीर

आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इस रेसिपी को आसानी से घर पर बना सकती हैं।

• तैयारी का समय : 15 मिनट
• बनाने का समय : 9 मिनट
• सर्व : 2
सामग्री
• आलू – 3 कप
• मक्खन – 2 चम्मच
• हरी मिर्च – 3 चम्मच
• प्याज – ½ कप
• चीज कसा हुआ
• नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े – घर पर कुछ इस तरह बनाएं कैलिफोर्निया स्पेघेटी सलाद

आलू रोस्ती बनाने की विधि-

1. आलू रोस्ती बनाने के लिए एक बाउल में कसा हुआ आलू, 2½ चम्मच हरी मिर्च और नमक मिला लें।
2. इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन डालकर इसे गर्म कर लें।
3. अब इसमें प्याज डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पका लें।
4. अब बची हुई हरी मिर्च इसमें डालकर इसे 1 से 2 मिनट के लिए पका लें।
5. इसके बाद इसमें कसा हुआ चीज डाल दें और फिर इसमें आलू के मिक्चर को मिला लें।
6. अब पैन के ढक्कन को बंद करके इसे 5 मिनट तक पकने दें।
7. अब गैस बंद करके ढक्कन को हटा लें।
8. आलू रोस्ती बनकर तैयार है, आप इसे क्रीम के साथ सर्व कर सकती हैं।

यह भी पढ़े – गर्मियों में इस तरह से बनाएं केसर पिस्ता कुल्फी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version