Home बालों की देखभाल बालों को नुकसान पहुंचाए बिना इन सात टिप्स से सुखाएं

बालों को नुकसान पहुंचाए बिना इन सात टिप्स से सुखाएं

0

हम लड़कियों को अपने बालों से काफी प्यार होता है। लेकिन बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप शैम्पू करने के बाद अपने बालों को कैसे सही तरीके से सुखा सकती हैं। आइए जाने ऐसे ही सात टिप्स के बारे में जिनसे आप गीले बालों को बेहतर तरीके से सुखा सकते हैं।

how to dry your hairImage Source: lifestyle

1. बालों में तेल से मसाज करें
इस बात को आप भी अच्छे से जानते होंगे कि इलाज से बेहतर निवारण करना होता है। इसके लिए आपको अपने बालों को धोने से एक रात पहले ही बालों को अच्छे से तेल से मालिश करना काफी जरूरी होता हैं। आप नारियल, जैतून, अरंडी, तिल और जोजोबा ऑयल में से किसी भी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बेहतर बालों की केयर और कुछ हो ही नहीं सकती है। शैम्पू से पहले बालों को तेल मालिश करने से आपके बालों को पोषण मिलता है, जो उन्हें सुंदर और चमकदार रखने में काफी मददगार होता है।

Image Source: cutannea

2. सही कंघे का इस्तेमाल करें
गीले बाल काफी नाजुक होते हैं और गीले बालों में कंघा करने से बाल काफी टुटने लगते हैं। अगर आप गीले बालों में कंघा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने बालों को नुकसान पहुंचा रही हैं, इससे बचने के लिए आप एक पतले और लचीले दातों वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे बालों के टुटने का खतरा कम रहता है और बालों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचती।

Image Source:i.ytimg

3. लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें
लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने बालों में लंबे समय तक नमी और चमक मौजूद रहती हैं। यह बालों में लंबे समय तक मॉश्चराइज करते रहते हैं। बालों की लंबाई के हिसाब से एक बेहतर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपके बाल लंबे समय तक चमकदार रहें।

Image Source: images.ndh

4. माइक्रोफाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें
जिस तौलिए का इस्तेमाल हम अपने शरीर को सुखाने के लिए करते हैं, उन्हीं का इस्तेमाल बालों के लिए करना सही नहीं होता। इसकी जगह आप बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सामान्य तौलिए से काफी अलग होते हैं और हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।

Image Source: g01.a.alicdn

5. गर्म उपकरणों से बालों को बचाना
जब आप बालों में गर्म उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं, तब इस बात का ध्यान रखें कि गर्म उपकरणों से आपके बालों को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। इतना ही नहीं जब आप धूप में बाहर निकलती हैं तो अपने चेहरे को धूप से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं, इसी तरह बालों को क्षति से बचाने के लिए आप अपने सिर को स्कार्फ से ढक सकती हैं।

Image Source: wpengine.netdna

6. राउंड ब्रश
अगर आप अपने बालों में ब्लो ड्राई करवा रही हैं तो ऐसे में आपको राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों में ब्लो ड्राई करते समय राउंड ब्रश काफी फायदेमंद होता हैं, इसके इस्तेमाल से बालों को एक नया लुक मिलता है।

Image Source: g03.a.alicdn

7. एक चमकदार स्प्रे का इस्तेमाल करें
अपने बालों को स्टाइल करने के बाद एक चमकदार स्प्रे का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहें। एक ऐसे स्प्रे का चयन करें, जिसमें कि नारियल का तेल भी हो। इससे बालों में चमक बढ़ी रहती हैं और आपके बालों की नमी बने रहें।

Image Source: lorealparisusa

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version