Home घरेलू नुस्खे शारीरिक दर्द को दूर करने की एक दवा… फॉयल पेपर

शारीरिक दर्द को दूर करने की एक दवा… फॉयल पेपर

0

हर घरों में खाना पैक करने के लिये एल्यूमिनियम फॉयल पेपर का उपयोग किया जाता है। इससे हमारा भोजन सुरक्षित तो रहता ही है, साथ ही टिफिन में ऱखे खाने की शान भी बढ़ जाती है। आपने एल्यूमिनियम फॉयल पेपर को खाना पैक करने के लिए तो सुना होगा, पर क्या आप जानती हैं कि यह एक पेनकिलर भी है। हो रहा है ना आपको आश्चर्य पर ये बात पूरी तरह से सच है। अभी हाल ही में हुये शोधों से पता चला है कि इस फॉयल पेपर में बड़ी मात्रा में चिकित्सकीय गुण पाये जाते हैं जो हमारे शरीर में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने के काम में आते है। आप पेनकिलर दवा की जगह इसका उपयोग कर अपने दर्द से असानी से छुटकारा पा सकते हैं। एल्यूमिनियम फॉयल का उपयोग शरीर में होने वाले किसी भी दर्द को आसानी से दूर कर देता है।

यहां तक कि गठिया से जुड़ी बीमारी को भी ठीक करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा पीठ, कंधे, गर्दन, घुटने में होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचाने का कार्य करता है।

foil paper the only way to treat body pain1Image Source: patrika

जानें इसे उपयोग करने का तरीका-
एल्यूमिनियम फॉयल पेपर अब आपके खाने को पैक करने में ही नहीं आपके शारीरिक दर्द को भी दूर करने का काफी अच्छा साधन बन चुका है। इसका उपयोग अब पेन किलर के रूप में किया जाने लगा है। इसका उपयोग करने के लिये आपको सिर्फ एक गरम पट्टी लेने की जरूरत होगी। सबसे पहले जिस स्थान पर आपको दर्द हो रहा है उस स्‍थान पर एल्यूमिनियम फॉयल पेपर को इस प्रकार लपेटें कि यह आपकी स्कीन से काफी चिपका रहे। उसमें बिल्कुल भी सिकुड़न ना आये और ना ही कहीं से हवा जाने का रास्ता बने।

Image Source: newstracklive

इसके बाद अब उस स्कीन से चिपकाए गये एल्यूमिनियम फॉयल पेपर के ऊपर से गर्म पट्टी को अच्छी तरह से बांध लें। हालांकि इस पट्टी को आपको काफी समय तक बाधना होगा। जिसकी सीमा 10 से 12 घंटे तक भी हो सकती है, पर इससे आपके दर्द में बिना किसी दवा के काफी आराम मिल जायेगा। बता दें कि एल्यूमिनियम फॉयल में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाये जाते हैं जो दर्द निवारण का काम करते हैं और शारीरीक दर्द काफी जल्दी ठीक हो जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version