Home त्वचा की देखभाल कटहल से पाएं दमकती त्वचा – Get Glowing Skin With Jackfruit

कटहल से पाएं दमकती त्वचा – Get Glowing Skin With Jackfruit

0

कटहल एक ऐसा फल हैं जो दुनिया में सबसे बड़ा होता हैं और इस फल को गर्मियों में खाया जाता हैं। इस फल के फायदे होते हैं इसे खाने से हमारे शरीर की इम्युनिटी में सुधार आता हैं। कटहल की सब्जी का स्वाद इतना जायकेदार होता हैं कि इसे खाए बिना रहा नहीं जाता हैं। यहां तक की कटहल के बीज भी फायदेमंद होते हैं। ऐसा माना जाता हैं अगर आप कटहल के बीज को चावल या किसी सब्जी के साथ उबालने पर उसका प्रोटीन स्तर और बढ़ जाता है तो सोचिए ये कटहल कितना फायदेमंद होगा लेकिन आज हम आपको इसके खाने से होने वाले स्वास्थ के फायदे के बारे में नहीं बल्कि इसको चेहरे पर लगाने के फायदे बताने जा रहे हैं। चौंक गए ना आप! जी हां कटहल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आपको बता दें कि पीले कटहल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से कितने फायदे होते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटहल में मौजूद दूध आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं। इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से पहले आप इसे जांच लें, अगर वो आपकी त्वचा पर जलन ना करें तो ही उसे लगाएं वरना ना लगाएं, तो आज खूबसूरती का ये आर्टिकल आपको बताएगा कि आप कैसे कटहल से दमकती त्वचा पा सकते हैं।

glowing skin with jackfruit 1Image Source: arthosuchak

1- मुहांसे-
अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले मुंहासों से परेशान हैं तो आप कटहल के दो हिस्से कर अंदर वाले हिस्से को मुहांसों पर रगड़े। रगड़ने के बाद इसे 15 मिनट के लिए सूखने दे और फिर अपने चेहरे को ठंड़े पानी से धो लें।

Image Source: diduknowonline

2- रुखी त्वचा-
लगभग हर लोग अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में कटहल के रस को चेहरे पर मसाज करें और तब तक करें तब तक कटहल का रस सूख नहीं जाता हैं। सूख जाने के 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुलाब जल से साफ कर लें, कटहल का रस लगाने से आपकी रुखी त्वचा जल्द नॉर्मल हो जाएगी।

Image Source: haribhoomi

3- झुर्रियां-
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कोई नहीं रोक सकता हैं लेकिन आप उस प्रक्रिया को धीमा जरुर कर सकते हैं। उम्र बढ़ने के दौरान झुर्रियां आपके चेहरा को डल कर देती हैं। ऐसे में कटहल का पेस्ट बनाकर उसमें एक चम्मच दूध मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट से झुर्रियों पर 10 मिनट मसाज करें और सूख जाने पर ठंड़े पानी से धो लें।

Image Source: xdn

4- ब्लैकहेड्स-
चेहरे पर ब्लैकहेड्स होने पर कटहल की तीन फलियां ले और उसे बीज के साख पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे पर 10 मिनट तक ऊपर की ओर मसाज करें और फिर ठंड़े पानी से अपना चेहरा धो लें।

Image Source: cosme

5- दाग-धब्बों के लिए-
कटहल की मदद से आप अपने चेहरे के दाग-धब्बे से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको बीजों को सूखा ले और फिर उसका पाउडर बना कर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाकर नॉर्मल पानी से धो लें।

Image Source: blogspot

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version