Home विविध रिलेशनशिप टिप्स शादी के पहले जरुर कराएं मेडिकल चेकअप

शादी के पहले जरुर कराएं मेडिकल चेकअप

0

शादी एक ऐसा रिश्ता है जो हर किसी के जीवन में जब भी आता है तो उसके पूरे जीवन को ही बदल कर रख देता हैं। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है उसके बाद शादी करने में कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों भी हमें घेरने लगती है । स्त्री हो या पुरुष हर किसी को इस स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आपको एक नियमीत उम्र के बाद अपना और अपने होने वाले पार्टनर का मेडिकल चेकअप जरुर करा लेना चाहिए। मेडिकल एक्सपर्ट की माने तो हर शादीशुदा जोड़े को एक साल में कम से कम एक बार तो अपना पूरा मेडिकल चेकअप करा लेना चाहिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याए कम होगी। क्या आप यह जानती हैं कि बढ़ती उम्र के बाद शादी करते समय आपको कौन से मेडिकल चेकअप कराने चाहिए अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही मेडिकल चेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी शादी को सुरक्षित बना सकती है ।

medical tests done before marriage 1Image Source: hdwallpaperbackgrounds

1. उम्र का परीक्षण जरुर करें
उम्र बढ़ने के बाद शादी से पहले उम्र का परीक्षण जरुर करना चाहिए। इतना ही नहीं उम्र बढ़ने के बाद शादी करते समय महिलाओं को अपने ओवेरियन की भी जरुर जांच कर लेनी चाहिए क्योकि इसी से वो इस बात का पता लगा सकती हैं कि वो मां बना सकती हैं कि नहीं ऐसा इसलिए है क्योकि 35 वर्ष के बाद मां बनने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं जबकि इससे पहले की अगर बात करे तो इससे पहले मां बनने के चांसेस होते हैं।

Image Source: kiplinger

2. एसटीडी परीक्षण कराएं
वैसे तो लोंगो को उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें सेक्सुयली ट्रांसमिटेड नामक बीमारियां कहा जाता है। यह कुछ ऐसी बीमारियां है जो किसी के भी पार्टनर को हो सकती है तो अच्छा होगा की आप शादी से पहले इसका चेकअप जरुर कर लें।

Image Source: usnews

3. रक्त विकार परीक्षण कराएं
अगर आपको रक्त संबंधित कोई समस्या होगी तो आपको गर्भावस्था के बाद काफी परेशानी हो सकती हैं इतना ही नहीं इस विकार के कारण बच्चे जन्म के कुछ समय बाद ही मर जाते हैं जिसके कारण संतान का सुख पाने की इच्छा में काफी परेशानी होती हैं। थेलास्समिया और हीमोफीलिया नामक रोग इन्ही रोगों में से एक हैं। वैसे इस परीक्षण के अन्दर आपको आर.एच फैक्टर की भी जांच हो जाती हैं।

Image Source: net

4. जेनेटिक परीक्षण कराएं
कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जो आनुवांशिक होती हैं तथा ऐसी बीमारियों का पता लगाने के लिए जेनेटिक परीक्षण कराया जाता हैं। इससे आपको इस बात का पता लग जाएगा की कही आपके पार्टनर को इस तरह के किसी भी रोग की संभावना तो नही हैं। वैसे इस परीक्षण से ब्रेस्ट कैंसर के बार में भी पता लग जाता हैं।

Image Source: blogspot

5. प्रजनन परीक्षण करा लें
कई बार ऐसा हो जाता है कि आपकी शादी के बाद भी संतान नही होती हैं। ऐसे में कई बार रिश्तों में दूरियां बनने लगती है तो अच्छा होगा की आप शादी से पहले प्रजनन परीक्षण जरुर करा लें ताकि आपको इस बात का पता लग सके की आप जिससे शादी करने की सोच रहे हैं वो संतान देने में सक्षम भी है की नहीं।

Image Source: fakt

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version