Home विविध रिलेशनशिप टिप्स वैलेंटाइंस डे पर दे अपने पार्टनर को ये खास रिंग

वैलेंटाइंस डे पर दे अपने पार्टनर को ये खास रिंग

0

वौलेंटाइंस डे अब लगभग आ ही चुका है और हर कोई अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहा है। वैसे तो लड़कियों को वेलेंटाइं डे पर देने के लिए कई सारे गिफ्ट होते है लेकिन अगर आपको फिर भी कुछ समझ नही आ रहा है कि आप अपनी पार्टनर को इस वेलेंटाइंस डे क्या दे तो आज हम आपके लिए कुछ खास रिंगस लेकर आए है जिससे आप इस वेलेंटाइंस डे अपने पार्टनर को बता सकते है कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।

1. सॉलीटेरी- सॉलीटेरी का मतलब होता है ‘अकेला’ और इसमें आपको एक हीरे के साथ में रिंग मिलेगी जो की किसी के भी दिल को चुराने के लिए काफी है। वैसे ये डिजाइन सबसे सुंदर और सरल शैली में गिना जाता हैं और इसी कारण लड़कियों के ये बहुत पसंद भी आता है।

SolitaireImage Source: https://media.liveauctiongroup.net/

2. विंटेज रिंग – इस रिंग को शाही और पुरानी शैली के डिजाइन को जोड़ कर एक अनोखा डिजाइन दिया गाया है। एक साधारण डिजाइन और काफी सारी डिटेलिंग के साथ इस रिंग की खूबसूरती किसी के भी दिल में उतर जाएगी।

Image Source: https://mdcdiamonds.com/

3. हेलो- इस रिंग में एक बड़े हीरे के आस पास छोटे-छोटे हीरो से डिजाइन बना कर बनाया गया है जो दिखने में बहुत सुन्दर लगता है। जो लड़कियां प्रकृति के पास रहना ज्यादा पसंद करती है ये रिंग उनके व्यक्तिक को अच्छे से व्यक्त करता हैं।

Image Source: https://www.loveandpromisejewelers.com/

4. थ्री जेम स्टोन रिंग – इस रिंग को ट्रिनिटी रिंग भी  कहां जाता हैं। ये थ्री जेमस्टोन रिंग इस बात की और संकेत करती है कि आप दोनों आज, कल और आने वाले हर समय में एक-दूसरे के साथ ही रहेंगे। ये रिंग पूरी तरह से हीरो से सजी होती हैं और दिखने में भी बहुत अच्छी लगती हैं।

Image Source: https://ringsearch.org/

5. कैथेड्रल- इस रिंग के डिजाइन में मध्य पर लगे हीरे पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं। इस रिंग में कैथेड्रल शैली को अपनाया गया हैं। अगर आपकी पार्टरन थोड़ी लापरवाह है तो आप उसे ये रिंग दे सकते है। क्योकि इस रिंग का हिस्सा कभी भी नही निकलेगा और हमेशा उनकी उंगलियों की खूबसूरती पर चार-चांद लगाएगा।

Image Source: https://styleengagement.xyz/

6. सिम्पल बैंड रिंग – ये एक सरल और प्लेटिनम बैंड  की रिंग हैं। जो कि एक साधारण शैली के साथ बनाई गई है। इस रिंग को बनाने के लिए एक कीमती धातु का प्रयोग किया जाता है तथा उसमे लगे एक छोटा से हीरे की मदद से इसकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाते है। ये रिंग युवा जोडों के बीच काफी लोकप्रिया है।

Image Source: https://wallpaperscraft.com/

7. स्विर्ल- ये रिंग काफी पसंद कि जाती हैं। इस रिंग में लगे हीरे को ऊपर की और छोटे-छोटे हीरों से सजाया गया है। साथ ही इसे एक घुमावदार डिजाइन भी दिया गाया है। अगर आप अपनी मंगेतर को ये रिंग गिफ्ट करेगे तो वह बहुत खुश हो जाएंगी।

Image Source: https://a.1stdibscdn.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version