Home घरेलू नुस्खे अदरक करता है बालों से जुड़ी परेशानियों का समाधान

अदरक करता है बालों से जुड़ी परेशानियों का समाधान

0

यूं तो आज तक आप अदरक का इस्तेमाल चाय में कड़कपन और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही करते रहे होंगे, लेकिन अदरक के कुछ नए लाभों को जानकर आप भी जरुर चौंक जाएंगे। अदरक आपके खाने और चाय के साथ ही आपके बालों को भी मजबूत बनाता है। अदरक में पोटेशियम और फॉस्फोरस होता है जो कि आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ साथ उनकी खोई हुई चमक भी लौटाता है। ऐसा नहीं है कि बालों से जुड़ी समस्या सिर्फ लड़कियों को ही हो बल्कि लड़कियों से ज्यादा बालों से जुड़ी यह समस्या लड़कों को होती है। इस समस्याओं से छूटकारा पाने के लिए लड़के और लड़कियां दोनों ही नीचे दी गई टिप्स का उपयोग कर सकता हैं।

अदरक-करता-है-बालों-से-जुड़ी-परेशानियों-का-समाधानImage Source: https://www.dietaelinea.it/

बालों का गिरना होता है कम :

अदरक के इस्तेमाल से ना केवल आपके बाल मजबूत होंगे बल्कि इससे आपके बालों का नियमित रूप से गिरना भी कम होता है। अगर आप बालों के गिरने जैसी परेशानी से जुझ रहे हैं तो अदरक का इस्तेमाल करीए। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके बालों का बेवजाह गिरना कम होगा। बालों का गिरना कम करने के लिए थोड़ा से अदरक को कद्दूकस करने के बाद उसमें ऑलिव ऑयल मिला लीजिए। फिर इस मिश्रण को बालों के जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश कीजिए। आधे घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद अच्छे से शेम्पू कर लें। ऐसा करने से आप खुद असर देख सकते है और आपको इसे जरूर फायदा मिलेगा।

Image Source: https://www.runboy.in/

रूसी की समस्या को करता है दूर :

रूसी बालों से जुड़ी एक ऐसी समस्या है जिससे सभी परेशान है। सर्दी के मौसम में रुसी अक्सर परेशानी का सबब बनती है ऐसे में जो लोग ऑफिस में काम करते है उनके लिए रुसी किसी सिर्रदर्दी से कम नहीं| लेकिन अब आप को ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं क्योंकि रुसी से छूटकारा भी आप को अदरक दे सकता है। रूसी दूर करने के लिए आपको एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और तीन चार बूंद नीबू की मिलाकर और अच्छे से मिश्रण बनाने के बाद इसे बालों की जड़ों में अच्छे से मालिश कर लें। इस उपाय को लगभग सप्ताह में दो बार अपनाइए। ऐसा करने से रूसी से जुड़ी समस्या से आपको निजात मिलेगी।

Image Source: https://cdn2.stylecraze.com/

रूखे बालों से मिलेगा छूटकारा :

गर्मियों के मौसम में भले ही हम अपने बालों को सप्ताह में दो तीन बार धो लेते हो, वहीं अगर बात सर्दियों की की जाए तो सप्ताह में एक बार भी बाल धूल जाए तो हमें काफी लगता है। इसी कारण ही बाल बेजान और रूखे हो जाते है। इस समस्या से भी छूटकारा पाने के लिए अदरक ही आपका साथ देगा। इसके लिए अदरक को कद्दूकस कर लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदे डाल लें। कुछ देर इसे बालों में रखने के बाद सिर धो लें। इससे बालों का रूखापन कम होगा और बालों को नमी मिलेगी। और के बाल रेशमी और चमकदार भी बनें रहेंगे |

Image Source: https://howtogetthickerhairfast.com/

हमेशा ताजा अदरक का इस्तेमाल करें :

बालों की इन परेशानियों से जल्द दूर करने के लिए ताजा अदरक का इस्तेमाल कीजिए। इससे आपको आसानी भी होगी और आपको बालों से जुड़ी परेशानियों से भी जल्द मुक्ति मिल जाएगी। ताजा अदरक का रस सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है |

Image Source: https://fierylights.files.wordpress.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version