Home विविध फ़ैशन चश्मे के साथ भी लड़कियां ऐसे दिख सकती हैं स्टाइलिश

चश्मे के साथ भी लड़कियां ऐसे दिख सकती हैं स्टाइलिश

0

आज के वक्त में किसी को भी चश्मा लगना कोई बड़ी बात नहीं है। ध्यान दें तो आप पाएंगे कि हर दूसरी, तीसरी लड़की को चश्मा लगा हुआ है। कारण यह है कि आजकल की लाइफस्टाइल कुछ इस तरह की हो गई है कि बच्चों को छोटी उम्र में ही चश्मा लग जाता है। ऐसे में देखा गया है कि कई जो लड़कियां चश्मा लगाती हैं उन्हें लगता है कि वह चाहे कितने भी अच्छे तरीके से तैयार हो जाएं, कुछ भी कर लें, लेकिन वह अच्छी नहीं लगेगी। जैसे कि उन्होंने अपने दिमाग में चश्मा लगा कर एकदम सही ना लगने को लेकर एक रूपरेखा तैयार कर ली हो।

Girls look stylish with glasses7Image Source: staticflickr

लेकिन गर्ल्स ये बात जान लें कि ये सब बातें काफी पुरानी हो चुकी हैं। आज के वक्त में ऐसी बातों का कोई वजूद नहीं है, लेकिन कहते हैं ना कि इंसान को अपने ऊपर बस भरोसा होना चाहिए क्योंकि अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है तो आप चश्मे के साथ भी काफी ग्लैमरस दिख सकती हैं। ऐसे में अगर आप सच में अपने आपको स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दिमाग से इस बात को निकालना होगा कि आप चश्मे के साथ अच्छी नहीं लग सकती। इसके लिए आप फिल्मों में चश्मे के साथ दिखाई गई हिरोइन्स का सहारा ले सकती हैं। आप उनको ध्यान से देखिए और अपने मन में ये ठान लीजिए कि जब ये चश्मे के साथ इतनी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं तो आप क्यों नहीं।

Image Source: dhresource

आपको दीपिका पादुकोण का चश्मे वाला लुक तो याद होगा, जो फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका का था। उनके इस स्टाइल को हर लड़की ने काफी ज्यादा पसंद किया। ऐसे में आप भी अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए सबसे पहले मेकअप पर खास ध्यान देना शुरू करें। यकीन करें कि आप मेकअप के साथ बेहद हसीन नजर आएंगी। इसके लिए आप हमारे बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं चश्मे के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए मेकअप टिप्स…

Image Source: kinja-img

फाउंडेशन-
चश्मा लगाने से आपको भी पता होगा कि आंखों के किनारों पर और नाक के आस-पास निशान से बन जाते हैं। ऐसे में इन निशानों को छिपाने का काम करता है फाउंडेशन। इसको आपको आंखों के किनारों के अलावा कानों और नाक के आस-पास लगाना चाहिए। जिससे चश्मे के आस-पास वाली त्वचा अलग नजर ना आए। आप वैसे आंखों के आस-पास पाउडर पफ से डैब करते हुए भी लगा सकती हैं।

Image Source: ipu132vietnam

आंखों को मेकअप से बनाएं अट्रैक्टिव-
आप चश्मा लगाएं या ना लगाएं, लेकिन आंखों का मेकअप हर लड़की के लिए बहुत जरूरी है। वहीं आप चश्मा लगा रही हैं तो ऐसे में इसकी अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है। इसके लिए आपको सबसे पहले आंखों पर बेस कोट लगाने से शुरूआत करनी चाहिए। ध्यान रखें कि बेस कोट को हमेशा अपने रंग के हिसाब से एक शेड लाइट ही लेना चाहिए क्योंकि चश्मे के साथ अपर लिड पर एक्स्ट्रा शाइन आंखों को छोटा दर्शाती है। वहीं, आईशैडो में आप नेचुरल और न्यूट्रल पेस्टल कलर का इस्तेमाल करें। स्टाइलिश लुक के लिए चश्मे के फ्रेम व आईबॉल के उलट शेड्स का इस्तेमाल कर उन्हें आप बराबर स्मज करें। इससे आपकी आंखें काफी सुंदर नजर आएंगी।

Image Source: becomegorgeous

आईलाइनर है जरूरी-
ध्यान रखें कि आप आईलाइनर लगाना कभी ना भूलें। चश्मे वाली लड़कियों के लिए ये बहुत जरूरी है। वहीं आपके लिए जेलबेस लाइनर का इस्तेमाल करना ज्यादा सही है, क्योंकि यह आंखों को अप्राकृतिक शाइन नहीं देता है। वहीं आईलाइनर को लैशलाइन के करीब से ही लगाना चाहिए। जिससे आपकी आंखें और ज्यादा खूबसूरत दिखें।

Image Source: popsugar-assets

हेयरस्टाइल पर दें खास ध्यान-
चश्मा लगाती हैं तो उसके साथ हेयरस्टाइल को हमेशा काफी ध्यान दे कर ही बनाना चाहिए। आपको एक ऐसे हेयरस्टाइल को बनाना चाहिए जिससे बाल पफी और बाउंसी भी लगें। इसके लिए आप चाहें तो क्रिपिंग मशीन या फिर रोल्स की मदद भी ले सकती हैं।

Image Source: funroundup

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version