Home बालों की देखभाल इन हेयर ऑयल से अपने बालों में करें चंपी

इन हेयर ऑयल से अपने बालों में करें चंपी

0

हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने में बालों की अहम भूमिका होती है। हर महिला चाहती है कि उसके बाल हमेशा ही रेशमी और चमकदार दिखें। अपने बालों को खूबसूरत और रेशमी बनाने के लिए महिलाएं हमेशा ही कुछ न कुछ नया ट्राई करती है। लेकिन हेयर ऑयल का उपयोग हमेशा से ही बालों को पूरा पोषक प्रदान करने में अहम रोल अदा करते है। इसलिए बालों को सुंदर बनाने के लिए नियमित रूप से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयल मसाज करने से सिर में रक्तसंचार तेजी से होता है और बालों को पूरा पोषण मिलता है। तेल के मसाज से ही बाल खराब होने से बचते है। इस कारण ही आपको अपने बालों के लिए सही हेयर ऑयल चुनना बेहद जरूरी है।

हर महिला की खूबसूरती में चार चांदImage Source: https://purecoconutoilguide.com/

1 नारियल तेल
हमने बचपन के दिनों में इस तेल का इस्तेमाल खूब किया है। मम्मी हमेशा से ही हमें पकड़कर जबरदस्ती इसी नारियल तेल से सिर पर खूब मालिश कर देती थी। नारियल का तेल बालों को घना, मजबूत और लंबा बनाते है। यह बालों में समपूर्ण पोषण प्रदान करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। यह हर दुकान में आसानी से मिल जाता है।

Image Source: https://urdu.thekooza.com/

2 एंटी डैंड्रेफ हेयर ऑयल
आज कल बालों में डैंड्रफ होने की समस्याएं आम है। हर दूसरी लड़की इस समस्या से परेशान है। डैंड्रफ को हटाने के लिए यह तेल काफी उपयोगी सिद्ध होता है। यह आपकी सिर की त्वचा को स्वस्थ बनाता है और बालों को मजबूत करता है। अक्सर डैंड्रफ के कारण ही बालों की सभी समस्याएं शुरू होती है। इसलिए बालों को डैंड्रफ से दूर ही रखना चाहिए।

Image Source: https://alopecya.ru/

3 इंनरिचड कोकोनट ऑयल
यह नारियल तेल का ही एक रूप हैं। इस तेल से भी बालों को चमक मिलती है। साथ ही यह तेल डैंड्रफ को भी दूर करने में मददगार होता है। इसके लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है।

Image Source: https://hindi.boldsky.com/

4 गुलाब और बदाम का तेल
गुलाब और बादाम का तेल बालों के लिए बहुत ही कारगार साबित होता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों में अंतर खूद ही महसूस करने लगेंगी। इस तेल के लिए डव ने भी आपना प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है।

Image Source: https://www.bestindiandeals.in/

5 लौरियल पेरिस 6 हेक्स ऑयल
यह तेल छह तरहों की चीजों को मिलाकर बनाया गया है। इस तेल में जोजोबा, कैमिलीना, एरगन, ऑलिव और बादाम मिला होता है। यह सभी बालों के लिए बेहद ही गुणकारी होते हैं।

Image Source: https://ecx.images-amazon.com/

6 लॉटस का केरा वेदा हर्बल ऑयल
इस तेल में कई ऐसी चीजें मिलाई जाती हैं जिससे बालों को सभी जरूरतें पूरी होती है। साथ ही सिर के दर्द में भी राहत मिलती है। सिर के दर्द के न रहने पर आप रात को अच्छी नींद ले सकते हैं।

Image Source: https://img6a.flixcart.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version