Home बालों की देखभाल गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल

गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल

0

गर्मियों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में देखा जाता है की महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर तो कई तरह के नुस्खें अपनाती है। अपनी स्किन को लेकर काफी सचेत रहती हैं। लेकिन गर्मियों में अपने बालों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में जान लें कि गर्मियों में जितना आपकी त्वचा को देखभाल की जरूरत होती है। उतना ही आपके बालों को भी देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है की आप अपने बालों की देखभाल खुद करें। वैसे भी घने और खूबसूरत बाल महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन गर्मियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में जैसा की हमने बताया की गर्मियां शुरू हो गई है। तो आप अभी से क्यों ना अपने बालों को इनके नुकसान से बचाने में जुट जाएं। ऐसे में आज हम आपके लिए बालों की सुरक्षा को लेकर कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप जानिए कैसे धूप से अपने बालों को बचा सकती हैं।

16-Ways-To-Protect-Your-Hair-From-The-Summer-SunImage Source :https://cdn2.stylecraze.com/

धूप से बालों की ऐसे करें सुरक्षा

गर्मियों में आपको हमेशा घर से बाहर जाते वक्त अपने साथ स्कॉर्फ रखना चाहिए। जिससे आप धूप के संपर्क में जाते ही इससे बालों को कवर कर सकें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो छाते या कैप का सहारा भी बालों को कवर करने के लिए ले सकती हैं। वहीं दूसरी और आपको बता दें की आजकल बाजारों में बालों के लिए भी कई संसक्रीन प्रोटटेक्शन क्रीम आ गये हैं। जिनका इस्तेमाल भी आप अपने बालों पर धूप के प्रभाव से बचाने के लिए कर सकती हैं। वहीं अगर आप अपने बालों को उलझने से बचाना चाहती हैं तो इनके रूखेपन को दूर करने के लिए आपको जोजोबा ऑयल से हल्की हल्की मालिश करनी चाहिए। इसके बाद सिर को पॉलिथिन से लपेट लेना चाहिए। इससे काफी हद तक बालों का रूखापन दूर किया जा सकता है।

Image Source :https://lionessegem.com/

कैमिकल मिले शैंपू का इस्तेमाल ना करें

आपको पता ना हो तो बता दें की बाल धूप में रहने के कारण रूखे हो जाते हैं। जिससे आप समझ सकते हैं की धूप बालों को कितना रूखा बना सकती हैं। ऐसे में बाकी उन्हे ज्यादा रूखा बनाने का काम कैमिकलयुक्त शैंपू कर देते हैं। ऐसे में आपको गर्मियों के मौसम में कैमिकलयुक्त शैम्पू का प्रयोग करने से बचना चाहिए। साथ ही हर्बल या प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किए गये सौम्य शैंपू को इस्तेमाल में लाना चाहिए।

Image Source :https://www.lokshair.com/

हेयर स्टाइलिंग उपकरणों से बचें

की हेयर स्टाइलिंग मशीनों से बालों को जितना बचाया जाए उतना बचाने की कोशिश करनी चाहिए। खासतौर पर गर्मियों में इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए। वहीं दूसरी ओर गर्मियों में बालों को ज्यादातर बांध कर रखें। साथ ही जब कभी बाल धोएं तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करते हुए अपने आप प्राकृतिक रूप से बालों को सूखने दें।

Image Source :https://www.stylepresso.com/

गर्मियों में धूप के कारण देखा जाता है की ऑयली बाल होने की समस्या काफी आम हो जाती है। ऐसे में आपको बता दें की सिर की त्वचा से सीबम ज्यादा निकलने के कारण होता है। इसलिए ध्यान रखें की जब कभी स्विमिंग करने जाएं उससे पहले अपना बालों को साफ पानी से जरूर धो लें या फिर गीला कर लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version